डेंगू से बचाव को चला सफाई अभियान, फागिंग संग एंटी लार्वा का छिड़काव
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). संचारी रोग नियंत्रण एवं डेंगू के दृष्टिगत जिलाधिकारी गौरांग राठी एवं मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में जनपद में विशेष स्वच्छता अभियान संचालित किया जा रहा है। इसके लिए सफाई कर्मियों की टोली द्वारा नालियों की सफाई, झाडियों की सफाई एवं ग्राम पंचायत के मार्गों की सफाई की जा रही है। इसके अलावा शासकीय भवनों की सफाई, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, फागिंग, सेनिटाइजेशन इत्यादि कार्य युद्धस्तर पर जारी है।
यह भी पढ़ेंः अपनी दुनिया बसाने के फेर में निरपराध सूरज गुप्ता का कर दिया था कत्ल
यह भी पढ़ेंः Prayagraj: तीन ट्रक, एक कार के साथ पांच अंतरप्रांतीय ट्रक लुटेरे गिरफ्तार
यह भी पढ़ेंः पेशेवर क्रिमिनल ने टीवी धारावाहिक देख बनाई खुद के कत्ल की योजना
इस सफाई अभियान में विकास खंड स्तर पर समस्त बीडीओ, एडीओ (पंचायत), नगर पालिका परिषद /नगर पंचायत स्तर पर अधिशासी अधिकारी, जनपद स्तर पर जिला मलेरिया अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा सफाई कार्य अपनी देखरेख में करवाया जा रहा है।
इसी क्रम में मंगलवार को नगर पंचायत घोसिया के अधिशाषी अधिकारी डॉ. महेंद्र कुमार की देखरेख में विभिन्न वार्डों में फागिंग, एंटीलार्वा छिड़काव, नगर पंचायत सुरियावां, जिला मुख्यालय सरपतह केशवपुर के विभिन्न कार्यालय एवं शासकीय आवास, जिला सत्र न्यायालय, डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन, अधिशासी अधिकारी भदोही द्वारा वार्ड कशियरा, होटल सेराज, गजिया से इंद्रामिल का क्षेत्र, चौरी रोड, नगर पंचायत ज्ञानपुर, खमरिया, ज्ञानपुर पीडब्ल्यूडी आवासीय परिसर आदि क्षेत्रों में मार्गों/ भवनों की सफाई, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, फागिंग, सेनिटाइजेशन इत्यादि कार्य किया गया।