‘पुलिस पेंशनर्स’ के नाम से बनेगा Whatsapp ग्रुप, साझा की जाएंगी समस्याएं
पुलिस अधीक्षक ने पुलिस पेंशनर्स के साथ आयोजित गोष्ठी में सुनीं समस्याएं
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). रिटायर्ड पुलिस कर्मियों (Police Pensioners) की पेंशन से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए शुक्रवार को पुलिस पेंशनर्स गोष्ठी का आयोजन किया गया। पुलिस लाइन में आयोजित गोष्ठी में एसपी ने पेंशनर्स की समस्याओं और सुझावों को सुना, साथ ही उनसे कानून व्यवस्था को बनाए रखने में सहयोग की भी अपेक्षा की। एसपी ने कहा कि कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाली किसी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर उच्चाधिकारियों को तत्काल अवगत कराएं।
प्राथमिक विद्यालय चककुसही में कक्षा पांच के बच्चों को दी गई विदाई |
विश्व क्षय रोग दिवसः डाक विभाग भी निभा रहा अहम भूमिका |
गोष्ठी में जिले के सभी प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि जब भी कोई सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उनके पास आए तो उनकी समस्याओं का तत्काल निस्तारण किया जाए।
गोष्ठी के दौरान एसपी ने “पुलिस पेंशनर्स“ के नाम से व्हाटस्एप ग्रुप बनाने का निर्देश दिया ताकि उनकी समस्य़ाओं का त्वरित निस्तारण किया जा सके। इसके अलावा डिजिटल पहचान पत्र के बनने के संबंध में मिली शिकायत को तत्काल दूर करने का निर्देश दिया। एसपी ने कहा कि पेंशनर्स के वाट्सएप ग्रुप का समुचित उपयोग किया जाए।