पूर्वांचल

गंदगी और झाड़-झंखाड़ से बदसूरत हुआ जिला उपभोक्ता फोरम कार्यालय

साफ-सफाई और पेड़ों की कटाई-छंटाई के लिए नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी और वन विभाग को भेजी गई चिट्ठी

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). साफ-सफाई, झाड़ियों की छंटाई, अनियमित रूप से बढ़े पेड़ों की कटाई नियमित रूटीन का हिस्सा होता है। यह कार्य तब और भी तत्परता से किया जाता है, जब यह सब किसी सरकारी संस्थान या कार्यालय का मसला हो। पर, भदोही में रामराज्य चल रहा है। नगर पंचायत अपने आप में मस्त है और वन विभाग के क्या कहने। उसकी तो बात ही अलग है।

जिला उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष न्यायाधीश संजय कुमार डे ने नगर पंचायत भदोही के ईओ और वन विभाग के प्रभागीय अधिकारी को चिट्ठी लिखकर अपने कार्यालय में साफ-सफाई, झाड़ियों और पेड़ों को कटवाने की ओर ध्यान आकृष्ट कराया है। जिला उपभोक्ता फोरम की तरफ से वन विभाग को प्रेषित पत्र में कहा गया है कि न्यायालय भवन में लगे पेड़ बहुत बड़े हो गए हैं। इनकी टहनियां भवन को छूती हैं। पत्तियों से छत पर सीलन हो रही है। आंधी-तूफान में सदैव खतरा बना रहता है। आते-जाते लोगों को नीचे तक लटक रही पेड़ों की डालियों का सामना करना पड़ रहा है।

इकलौते पिता-पुत्र की मौत बनकर पीछे से आई ट्रैक्टर-ट्राली, सुरियावां में शोक की लहर
 महज चार घंटे में अपहर्ताओं के चंगुल से नाबालिग को छुड़ा लाई शंकरगढ़ पुलिस

दूसरी तरफ ईओ से कहा गया है कि कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित जिला उपभोकता फोरम के कार्यालय में सफाई न होने से झाड़ियां काफी बड़ी हो गई हैं। जहरीले जीव आसपास घूमते रहते हैं। हर समय जनहानि का खतरा बना रहता है। साफ-सफाई न होने से लोगों को वाहन खड़ा करने में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

जिला उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष न्यायाधीश की तरफ से भेजे गए पत्र में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि अत्यधिक समय बीत जाने के बावजूद नगर पंचायत की तरफ से न्यायालय परिसर में कोई साफ-सफाई नहीं करवाई गई। इससे चौतरफा गंदगी का अंबार लगा हुआ है। बरसात की वजह से कूड़े के ढेर से दुर्गंध फैल रही है। संक्रामक रोगों का खतरा अलग से बना हुआ है।

जिला उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष ने अधिशासी अधिकारी को भेजे गए अनुस्मारक पत्र की प्रतिलिपि जिलाधिकारी को भी प्रेषित की है और अनुरोध किया है कि वह सक्षम प्राधिकारी को अपने स्तर से जिला उपभोक्ता आयोग न्यायालय के आसपास साफ-सफाई आदि के लिए समुचित निर्देश निर्गत करने का कष्ट करें।

लूटपाट करने के लिए बिहार से प्रयागराज आया था खुजली पाउडर गैंग, चार गिरफ्तार
पंचायत सचिव की मनमानीः जर्जर, कच्चे मकान वाले का छब्बूलाल का काट दिया नाम

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button