ताज़ा खबरपूर्वांचलराज्य

रवाना की गईं पोलिंग पार्टियां, 791 दिव्यांग और वयोवृद्ध मतदाता घर से करेंगे मतदान

भदोही (संजय सिंह). भदोही लोकसभा सीट पर पोस्टल बैलेट से दूसरे चरण के मतदान के लिए शनिवार को कलेक्ट्रेट से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। औराई, ज्ञानपुर और भदोही विधानसभा केलिए दस-दस टीमों को लगाया गया है। कलेक्ट्रेट मुख्यालय से डीईओ ने टीमों को निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार मतदान करवाने का निर्देश दिया।

यह सुविधा उन दिव्यांग और 85 प्लस बुजुर्ग मतदाताओं के लिए है, जिन्होंने फार्म 12डी का आप्शन चुना है। जनपद में ऐसे कुल 791 मतदाता हैं, जो घर से मतदान करना चाहते हैं। पोलिंग पार्टियों की रवानगी के समय जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह ने कहा, भारत निर्वाचन आयोग की इस पहल से वृद्ध व दिव्यांग मतदाताओं के लिए सराहनीय कदम है।

जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह ने प्रभारी पोस्टल बैलेट/अपर जिलाधिकारी न्यायिक शिवनारायण सिंह के साथ शनिवार को विधानसभा ज्ञानपुर के ग्राम पंचायत चक किशुनदास तिनबरवा में पहुंचकर अपनी उपस्थिति में दिव्यांग मतदाता ममता देवी व धनराजी देवी (85 प्लस वृद्ध मतदाता) के पास पहुंचकर मतदान कराया।

दोनों मतदाताओं के परिवारजनों ने बताया कि उन्हें बहुत अच्छा लगा कि निर्वाचन टीम द्वारा घर आकर ही उनके दादी का वोट डलवाया गया है। यह बहुत अच्छी सुविधा है। उनके दादी को पोलिंग बूथ तक नहीं जाना पड़ा। उन्होंने सभी मतदाताओं से 25 मई को ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की भी अपील की।

प्रभारी अधिकारी पोस्टल बैलेट शिवनारायण सिंह ने बताया कि जो मतदाता पोलिंग बूथ तक नहीं जा सकते थे, उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के फार्म 12-डी भरकर घर से ही वोट डालने की सुविधा चाही थी। यह काफी सराहनीय प्रयास है। उन्होंने बताया कि जो 40 प्रतिशत से ज्यादा दिव्यांग हैं, वह घर बैठे ही इस सुविधा का लाभ उठा रहे हैं, तो वहीं जो थोड़ा बहुत चल फिर सकते हैं, वह पोलिंग बूथ तक जाना पसंद कर रहे हैं।

डीईओ विशाल सिंह ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रशासन की ओर से दिव्यांग व 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के लिए घर से ही मतदान करने की व्यवस्था की गई है। इसी कड़ी में शनिवार से ऐसे मतदाताओं के लिए मतदान प्रक्रिया शुरु हो गई है, जो कि 20 मई तक चलेगी। उन्होंने बताया कि लोकसभा क्षेत्र में कुल 791 दिव्यांग व 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं ने अपने घर से अपने मत का प्रयोग कर रहे है। इन मतदाताओं के मतदान प्रक्रिया के लिए 30 पोलिंग पार्टियां नियुक्त की गई हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button