योगी आदित्यनाथ करेंगे डायलिसिस सेंटर का लोकार्पण
लोकार्पण समारोह दस को, जिलाधिकारी ने लिया तैयारियों का जायजा
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 100 बेड वाले अस्पताल में डायलिसिस यूनिट का वर्चुअल लोकार्पण दस अगस्त को करेंगे। उक्त आयोजन को सफल बनाने के उद्देश्य से आज जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, सीडीओ भानुप्रताप सिंह ने तैयारियों का जायजा लिया। डायलिसिस यूनिट का अवलोकन कराते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 संतोष कुमार चक ने बताया कि लोकार्पण के दृष्टिगत सभी तैयारियॉ पूर्ण कर ली गई हैं।
यह भी पढ़ेंः 25 हजार के इनामिया गैंगस्टर के घर चस्पा की गई 82 की नोटिस
इसके लोकार्पण के बाद जनपद के किडनी मरीजों को अब इलाज के लिए वाराणसी, मीरजापुर और प्रयागराज नहीं जाना पड़ेगा। उन्हें उत्तम व सुव्यवस्थित प्रबंध के साथ डायलिसिस सुविधा मुहैया होगी।
जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने डायलिसिस यूनिट के बेड के प्रबंध क्रियान्वयन सहित अन्य सभी पटल का अवलोकन करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि भदोहीवासियों के लिए बहुप्रतीक्षित डायलिसिस सेंटर को 10 अगस्त को मुख्यमंत्री वर्चुअल लोकार्पण कर जनपदवासियों को समर्पित करेंगे। जनपद की स्वास्थ्य सुविधाओं में यह डायलिसिस सेंटर मील का पत्थर साबित होगा।
यह भी पढ़ेंः ट्रक की टक्कर से रैपिड रेल के सिक्योरिटी सुपरवाइजर की मौत