ताज़ा खबर

बीएसए ने छात्राओं के साथ खाया खाना, गैरहाजिर मिले दर्जनभर शिक्षकों का वेतन रोका

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के साथ खंड शिक्षा अधिकारियों की टीम ने विद्यालयों में किया औचक निरीक्षण

सरप्राइज जांच के दौरान दर्जनभर शिक्षक मिले गैरहाजिर, बीएसए ने सभी का वेतन रोकने का दिया निर्देश

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). बेसिक शिक्षा अधिकारी भूपेंद्रनारायण सिंह और खंड शिक्षा अधिकारियों की टीम ने कई विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दर्जनभर शिक्षक गैरहाजिर पाए गए। बिना बताए स्कूल से गायब मिले शिक्षकों का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण तलब किया गया है। बीएसए ने विकास खंड ज्ञानपुर के कई विद्यालयों का निरीक्षण किया।

इस दौरान वह प्राथमिक विद्यालय चक मानसिंह में बच्चों की प्रार्थनासभा में शामिल हुए। इसके उपरांत विद्यालय का नरीक्षण किया। इसके बाद वह कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सुरियावां पहुंचे, जहां उन्होंने शैक्षिक स्तर परखने के लिए बच्चों से सवाल जवाब किया। विद्यालय की अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए उन्होंने बालिका के साथ बैठकर दोपहर का खाना भी खाया। बीएसओ ने सभी बीईओ को निर्देशित किया हैकि वह नियमित चेकिंग करें और विद्यालयों की शैक्षिक प्रगित रिपोर्ट से अवगत कराएं।

यह भी पढ़ेंः राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभः सांसद ने अनन्या और कुश को खिलाई खीर

आज के निरीक्षण में विकास खंड डीघ के चकिया विद्यालय से मीना कुमारी, मैलौना (मुस्लिम बस्ती) के विद्यालय से कृपाशंकर यादव, ऊषा कुमारी और ऋचा श्रीवास्तव गैरहाजिर मिलीं। इसके अलावा सदाशिवपट्टी विद्यालय ज्ञानेंद्र कुमार मिश्र भदोही के रघुनाथपुर से सुभाषचंद्र, ज्ञानपुर के चकमन सिंह से रिंकी मौर्या, छत्रशाहपुर से गणेशदत्त त्रिपाठी, आलोक कुमार यादव और संगीता यादव गायब मिलीं। इसी तरह लोहरा खास से सुभाष सिंह कुशवाहा और अलमऊ से अब्दुल कादिर गैरहाजिर पाए गए। शिक्षकों की गैरहाजिरी पर बीएसए ने खासी नाराजगी जाहिर की है। चेताया कि सभी शिक्षक अपनी आदतों में सुधार कर लें, अन्यथा आगे सख्त कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ेंः लंपी रोग से घबराएं नहीं, पारंपरिक पद्धति से भी उचार संभव

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button