अवधताज़ा खबरभारतराज्य

भदोही के युवक के खाते में आए 99 अरब रुपये, बैंक के भी उड़ गए होश

भदोही (संजय सिंह). रातोंरात अमीर बनने या फिर छप्परफाड़ लाटरी निकलने की बातें तो सभी ने बहुत सुनी होगी। उस समय आपको कैसा लगेगा, जब आप अपना बैंक खाता चेक करें और पता चला कि आपके खाते में 99 अरब रुपये आ गए हैं। कुछ ऐसा ही हुआ है भदोही जनपद के अर्जुनपुर के रहने वाले भानुप्रकाश के साथ।

दुर्गागंज क्षेत्र के रहने वाले भानुप्रकाश का बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक (Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank) की शाखा सुरियावां में खाता है। उनका यह खाता केसीसी के लोन पर है। उन्होंने जमीन के एवज में लोन ले रखा है। बताया जाता है कि शुक्रवार को भानुप्रकाश के इस खाते में 99999495999.99 रुपये आ गए। एक मामूली से खाते में आई इतनी बड़ी रकम को देख बैंककर्मियोंके होश उड़ गए।

बैंक कर्मियों ने तत्काल भानुप्रकाश को सूचित कर बैंक (Baroda Uttar Pradesh Gramin Bank) बुलवाया और भानुप्रकाश भी दौड़ते-भागते बैंक पहुंच गया। अपने खाते में 99 अरब, 99 करोड़, 94 लाख, 95 हजार, 999 रुपये देख उसके भी होश फाख्ता हो गए। बैंकने जांच शुरू की, लेकिन उसे भी असली माजरा समझ में नहीं आया तो उसने ऊपर के अधिकारियों कोसूचित किया।

बैंक प्रबंधक आशीष तिवारी का कहना है कि सुरियावां शाखा में भानुप्रताप का केसीसी खाता है। खाते पर इस समय लोन चल रहा था और खाता एनपीए हो गया। शायद, एनपीए होने की वजह से ही ऐसा हुआ है। फिलहाल के लिए खाते को होल्ड कर दिया गया है। पैसा कहां से आया और किसका है, इसकी जांच जारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button