डायट में प्रशिक्षुओं ने मनाई दिवाली, बनाई आकर्षक रंगोली
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान (Prayagraj) में डीएलएड 2022 बैच के प्रशिक्षुओं ने दिवाली से पूर्व डायट कैंपस में विभिन्न प्रकार की मनमोहक रंगोली बनाकर और दीप जलाकर दिवाली मनाई। प्रशिक्षुओं की रचनात्मकता को देख उप शिक्षा निदेशक/डायट प्राचार्य राजेंद्र प्रताप ने सभी को दिवाली की ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए रंगोली की सराहना भी की।
यह भी पढ़ेंः फतेहपुर में मालगाड़ी के 29 डिब्बे पटरी से उतरे, वंदे भारत समेत 30 गाड़ियां प्रभावित
यह भी पढ़ेंः सोहागी पहाड़ी पर हुए सड़क हादसे में एक मृतक की नहीं हो पाई पहचान
रंगोली बनाने के दौरान डायट के वरिष्ठ प्रवक्ता शिव नारायण सिंह, आलोक तिवारी, ममता यादव, तरन्नुम असदी, रत्ना यादव, प्रवक्ता डॉ अब्दुल मोहायी, अखिलेश सिंह, निधि मिश्रा, ऋचा राय, अंबालिका मिश्रा, वीरभद्र प्रताप, विवेक त्रिपाठी, पंकज यादव, नीलम चतुर्वेदी, वर्तिका कुशवाहा, शबनम, राजेश पांडेय, अमित सिंह, शशांक सिंह, रामबाबू शुक्ला, डीएनएस स्टाफ घनश्याम सिंह, गगन चंद्र, संजय यादव, मुकेश लोमड़, कार्यालय स्टाफ अनिल सिंह, दिनेश सिंह, उत्कर्ष सिंह, अजय, अभिषेक समेत 2022 बैच के समस्त प्रशिक्षु उपस्थित रहे। उक्त जानकारी डीएलएड 2021 बैच के विपिन कुमार कुशवाहा ने दी।
यह भी पढ़ेंः प्रभारी निरीक्षक ने झोपड़ी में रहने वालों संग मनाई छोटी दिवाली
यह भी पढ़ेंः अवध रंगोली बनाकर जलाए दीप, बच्चों ने स्कूल में मनाई दिवाली