पीएफआईः टेरर फंडिंग मामले में एनआईए का 11 राज्यों में छापा
नई दिल्ली/लखनऊ (the live ink desk). देश में अनैतिक गतिविधियों में संलिप्त पीएफआई के कई ठिकानों आज एक साथ छापेमारी की गई। राष्ट्रीय जांच एजेंसी और प्रवर्तन निदेशालय ने टेरर फंडिंग के मामले में दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत कुल 11 राज्यों में छापेमारी की है। इस दौरान 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सबसे ज्यादा गिरफ्तारियां केरल, कर्नाटक और महाराष्ट्र से की गई हैं। दिल्ली में ओखला निवासी पीएफआई अध्यक्ष परवेज के यहां छापे में परवेज के साथ उसके भाई को भी गिरफ्तार किया गया है। उत्तर प्रदेश से भी कई लोग पकड़े गए हैं।
पीएफआई के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की यह कार्रवाई आतंकवाद का समर्थन करने, प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने और प्रतिबंधित संगठनों में लोगों को शामिल करने के खिलाफ की जा रही है। पीएफआई के खिलाफ यह एनआईए की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।
यह भी पढ़ेंः चार्जिंग के समय इलेक्ट्रिक बस का कंप्रेशर फटा, मैकेनिक की मौत
पीएफआई के द्वारा आतंकी गतिविधियों और मददगारों के खिलाफ गुरुवार को राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश के कई जिलों में ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। लखनऊ के इंदिरा नगर में कपड़ा सिलाई का काम करने वाले पीएफआई के (PFI UP) प्रदेश अध्यक्ष वसीम अहमद को अरेस्ट किया गया है। वसीम अहमद को इससे पहले भी 2020 में एनआरसी का विरोध करने पर हिरासत में लिया गया था। एनआईए की टीम ने वसीम के एक अन्य साथी को लवकुशनगर से पकड़ा है। उसके पास से लैपटाप और कुछ अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि इन दोनों के तार टेरर फंडिंग से जुड़े हैं। दोनों आतंक फैलाने के लिए ताना बाना बुन रहे थे। छापेमारी के दौरान टीम को विरोध का भी सामना करना पड़ा। छापेमारी के दौरान एटीएस की भी टीम मौजूद रही।
यह भी पढ़ेंः बच्चों की तरह शिक्षक भी स्कूल कर रहे बंक, 11 मिले गैरहाजिर
एनआईए और ईडी अब वसीम और उसके घर वालों के बैंक खाते खंगाल रही हैं। एजेंसियों ने उनके घर से बैंक से संबंधित दस्तावेज भी जब्त किए हैं। पेशे से दर्जी वसीम के शौक काफी ऊंचे थे। वसीम के मोबाइल की काल डिटेल्स व अन्य चीजों की पड़ताल की जा रही है।
यूपी एटीएस की टीम ने पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआई) के सदस्य व वसीम अहमद के साथी नदीम को बाराबंकी से हिरासत में लिया है। कुर्सी थाना क्षेत्र के ग्राम महरौली निवासी नदीम का नाम एनआरसी के विरोध में हुए दंगों में भी आया था। अपर पुलिस अधीक्षक (नार्थ) पुर्णेंदु सिंह ने एसटीएफ की नदीम को हिरासत में लिए जाने की पुष्टि की है।
इसी तरह बहराइच जनपद के जरवल कस्बा से पीएफआई जिलाध्यक्ष कमरुद्दीन उर्फ बब्बू पुत्र रशीद तेली को एनआईए ने हिरासत में लिया है। इसी क्रम में गाजियाबाद के भोजपुर, कलछीना गांव से पीएफआई एजेंट परवेज को गिरफ्तार करने के दौरान टीम को विरोध का सामन करनापड़ा। इस दौरान परवेज मौके से भाग निकला। इस पर टीम ने परवेज के पिता व भाई को हिरासत में लिया है।