एफएसटी प्रथम व तृतीय टीम के साथ बारा प्रभारी कर रहे थे वाहनों की जांच
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के दौरान यमुनानगर क्षेत्र में एक कार से 5.5 लाख रुपये नगद बरामद हुए हैं। एफएसटी तृतीय के मजिस्ट्रेट राजकुमार पटेल ने नगदी को सीज करते हुए अग्रिम कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है। बताते चलें कि अभी चंद रोज पहले ही शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में कार से भारी मात्रा में नगदी बरामद हुई है।
यह जानकारी देते हुए बारा थाना प्रभारी विनोद कुमार नेबताया कि गुरुवार को दोपहर वह एफएसटी तृतीय व प्रथम टीम के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान गन्ने टोल प्लाजा पर एमपी की तरफ से आने वाली एक कार (एमपी04-जेडपी-8707) की तलाशी ली गई।
विनोद कुमार ने बताया कि लाशी के दौरान कार से कुल 5.5 लाख रुपये नगद बरामद हुए। यह कार भोपाल जनपद के ओल्ड मिनल रेसीडेंसी, जेके रोड, अयोध्यानगर निवासी शुभम शुक्ल पुत्र सत्यप्रकाश शुक्ल की है। नगदी को मालखाने में जमा करवा दिया गया है।
चेकिंग टीम में मजिस्ट्रेट राजकुमार पटेल, विनोद कुमार द्विवेदी, एसआई रामाश्रय, बाबूलालराम, नरेश कुमार, पंकज, प्रीति चौधरी, अंकिता यादव मौजूद रहीं।