Koraon massacre: कैंडल मार्च निकलकर दी श्रद्धांजलि, न्याय की मांग
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). रायल ब्लू स्टार कैफे में 19 अक्टूबर को हुई श्यामकृष्ण द्विवेदी उर्फ उत्तम की हत्या से आहत परिजनों, क्षेत्रीय लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धासुमन अर्पित किया और न्याय की मांग उठाई। शनिवार की शाम कोरांव बाजार भारी भीड़ के साथ कैंडल मार्च निकाला और चौराहे पर लोगों ने उत्तम की तस्वीर के साथ न्याय की मांग उठाई।
यह भी पढ़ेंः रचनात्मक योगदान के लिए सुकृति हॉस्पिटल के डायरेक्टर आरके कुशवाहा सम्मानित
बताते चलें कि हत उत्तम द्विवेदी के पिता रामबली द्विवेदी (निवासी पड़रिया, कोरांव) की तरफ से पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया है कि जिस वक्त हत्या की गई, उस दौरान होटल संचालिका मीना सिंह पत्नी दिनेश सिंह (निवासी छड़गड़ा) और दिनेश जायसवाल पुत्र श्यामलाल जायसवाल (निवासी कस्बा कोरांव) भी मौके पर मौजूद था। इनकी मौजूदगी में आयुष सिंह पुत्र दिनेश सिंह और मनीष सिंह उर्फ लाला पुत्र जंग बहादुर सिंह (निवासी छड़गड़ा) ने चाकू घोंपकर उत्तम की हत्या की थी।
यह भी पढ़ेंः ब्लू स्टार कैफे हत्याकांड का खुलासाः दोस्ती निभाने में उत्तम ने गंवाई जान
यह भी पढ़ेंः मालगाड़ी के 29 डिब्बे पटरी से उतरे, वंदे भारत समेत 30 गाड़ियां प्रभावित
पिता की तहरीरपर कोरांव पुलिस ने आयुष सिंह, मनीष सिंह उर्फ लाला, होटल संचालिका मीना सिंह और दिनेश जायसवाल के खिलाफ धारा 302 और 34 के तहत केस दर्ज किया है।
इस मामले में कोरांव पुलिस ने अभी तक सिर्फ एक हत्यारोपी मनीष सिंह को गिरफ्तार किया है। परिजनों का आरोप है कि अब पुलिस एक आरोपी की गिरफ्तारी करके मामले को दबाने की फिराक में है।