Global Investors Summit: अगले छह माह में प्रस्तावों को जमीन पर उतारने की तैयारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रीमंडल के साथियों संग की बैठक, सफल आयोजन के लिए जताया आभार
लखनऊ (the live ink desk). मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को सरकारी आवास पर मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ बैठक की। सीएम ने कहा, उत्तर प्रदेश ने यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 (Global Investors Summit) और जी-20 के कार्यक्रमों की सफलतापूर्वक मेजबानी की है। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 40 देशों से अतिथियों का आगमन हुआ। जी-20 में हमारे मित्र राष्ट्रों सहित 36 देशों के प्रतिनिधियों की सहभागिता हो रही है। दोनों कार्यक्रमों के आयोजन में हमारे मंत्रीगण और प्रशासनिक अधिकारियों की बड़ी भूमिका रही है। सभी ने एक बेहतर टीमवर्क के साथ काम किया। स्थानीय जनता ने सकारात्मक भाव के साथ सहयोग किया। यह दोनों कार्यक्रम अनुशासन और सुशासन के प्रतिबिंब बने हैं। इन सफल आयोजनों ने पूरी दुनिया में एक नए उत्तर प्रदेश को पहचान दी है। इसके लिए पूरा प्रदेश बधाई का पात्र है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की प्रेरणा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 (Global Investors Summit) आशातीत सफलता प्राप्त करने वाली रही। इस आयोजन में 10 हजार निवेशक एक साथ, एक परिसर में निवेश के लिए एकत्र हुए। जिसमें 33 लाख, 50 हजार करोड़ रुपये से अधिक के औद्योगिक निवेश के प्रस्ताव प्राप्त कर उत्तर प्रदेश ने देश में एक रिकॉर्ड बनाया है। प्रदेश के बुंदेलखंड और पूर्वांचल जैसे विकास में पिछड़े क्षेत्रों में रिकॉर्ड औद्योगिक निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की यह सफलता उत्तर प्रदेश को देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का मार्ग प्रशस्त करने वाली होगी।
Also Read: इन्वेस्टर समिट में मुरादाबाद मंडल के स्टार्ट-अप का बोलबाला
Also Read: अंधेरी ईस्ट से धरा गया 25 हजार का इनामिया शिवप्रकाश सेठ
मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानमंडल के बजट सत्र से पूर्व सभी मंत्रीअपने प्रभार के जनपदों में भ्रमण कर स्थानीय जनप्रतिनिधियों, उद्यमियों, व्यापारी वर्ग और युवाओं से भेंट कर उन्हें सूबे के आर्थिक उत्थान की जानकारी दें। आमजनता को बताया जाए कि यह समिट किस प्रकार उत्तर प्रदेश को देश की अर्थव्यवस्था का ग्रोथ इंजन बनाने वाली है। युवाओं के लिए सृजित हो रहे नौकरी-रोजगार के मौके के बारे में उन्हें बताएं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी मंत्रीगण अपने संबंधित विभागों को प्राप्त औद्योगिक निवेश प्रस्तावों की तत्काल समीक्षा करें। हमें अगले छह माह की अवधि में एक बड़ी संख्या में निवेश प्रस्तावों को जमीन पर उतारते हुए ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन करना है। औद्योगिक विकास विभाग, इन्वेस्ट यूपी से आवश्यकतानुसार सहयोग लें। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन से पूर्व सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारियों और वरिष्ठ शिक्षाविदों द्वारा प्रदेश के विश्वविद्यालयों/महाविद्यालयों में भ्रमण कर प्रदेश के रोजगारोन्मुखी कार्यक्रमों से युवाओं का परिचय कराया गया। उनके तीन दिवसीय भ्रमण की रिपोर्ट तैयार करते हुए आगे भी ऐसे कार्यक्रमों के आयोजनों की तैयारी की जानी चाहिए।