प्रतापगढ़ (हरिश्चंद्र यादव). आईटीआई (ITI) पास बेरोजगार युवाओं के लिए 11 जून को कैंपसल इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के नोडल प्रधानाचार्य बीबी सिंह ने बताया है कि कई नामचीन कंपनियां जैसे सुजुकी मोटर्स, टाटा मोटर्स लिमिटेड, सेंडियर इलेक्ट्रिक, डिक्सन टेक्नोलोजी, ग्लोबल आटोटेक, श्रीराम पिस्टन, हनीवेल आदि कैंपस इंटरव्यू के लिए राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) परिसर में मंगलवार, 11 जून को कैंपस सेलेक्शन केलिए आ रही हैं।
कैंपस इंटरव्यू में प्रतिभाग करने के लिए अभ्यर्थियों को हाईस्कूल एवं ITI (फिटर, इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन, इलेक्ट्रानिक मैकेनिक, पेंटर जनरल, टर्नर, मोटर मैकेनिक, ट्रैक्टर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, मशिनिष्ट, वेल्डर) पास होना चाहिए।
प्रधानाचार्य ने बताया कि आईटीआई प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षार्थियों के लिए रोजगार पाने का यह सुनहरा अवसर है। आयु सीमा 26 साल से कम होनी चाहिए। कंपनी के द्वारा 21500 रुपये प्रतिमाह भुगतान करेगी। इसके अतिरिक्त चिकित्सा व सब्सिडाइड खाना, इंश्योरेंस आदि का लाभ कंपनी द्वारा दिया जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए संस्थान के कैंपस सेल में प्रभारी सत्येंद्र मौर्य (मोबाइल नंबर 9918835066) एवं सहायक अशोक कुमार (9517203472) से संपर्क किया जा सकता है।