जौनपुर. नेवढ़िया थाना क्षेत्र में एक अधेड़वय व्यक्ति का रक्तरंजित शव सड़क पर पाया गया है। राहगीरों की सूचना पर आई पुलिस ने मौका मुआयना शुरू किया तो मालूम हुआ कि समीप ही एक आटो रिक्शा भी पड़ा हुआ है। मृतक की शिनाख्त हो गई है। पुलिस ने परिजनों को इत्तला करते हुए शव को चीरघर भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक नेवढ़िया थाना क्षेत्र के सलारपुर घमहा गांव में शनिवार को दूसरे पहर सड़क के किनारे एक व्यक्ति का खून से लथपथ शव देखा गया। सड़क किनारे शव पड़े होने की सूचना लगते ही आसपास के लोग एकत्र हो गए। मामले की खबर मुकामी पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही नेवढ़िया थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की। काफी प्रयास के बाद मृतक की पहचान ब्रह्मानंद प्रजापति (65) पुत्र कन्हैया के रूप में हुई। ब्रह्मानंद डियाहूं क्षेत्र के बारी गांव नेवादा का रहने वाला था। जहां पर शव बरामद हुआ, वहीं से एक आटो रिक्शा भी मिला है।
फील्ड यूनिट ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किया और शव को पोस्टमार्टम केलिए भेजा गया। पुलिस द्वारा मिली जानकारी पर रोते-बिलखते परिजन भीमौके पर पहुंच गए थे। ब्रह्मानंद प्रजापति की हत्या किसने और क्यों की, यह स्पष्ट नहीं हो सका। पुलिस मामले कीजांच कर रही है।
सीओ मड़ियाहूं उमाशंकर सिंह ने बताया कि सड़क पर वृद्ध के घायल मिलने की सूचना पर उसे सीएचसी रामनगर ले जाया गया, जहां डाक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। मौके से मिले मोबाइल के आधार पर उसकी पहचान हुई और उसी के द्वारा परिजनों को घटना की सूचना दी गई। सड़क किनारे से एक आटो भी मिला है, जो मृतक का ही है। शव को चीरघर भेजे जाने के साथ ही आगे की कार्यवाही कीजा रही है।
One Comment