गोपीगंज और स्वाट की संयुक्ट टीम ने किया गिरफ्तार, नगदी, नशीला पाउडर, गोलियां इत्यादि बरामद
भदोही (संजय सिंह). गोपीगंज और स्वाट की संयुक्त टीम ने जहरखुरानी करने वाले एक गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इस गिऱफ्तारी के साथ ही गोपीगंज और रोहनिया (वाराणसी) की दो घटनाओं का खुलासा भी हुआ है। अभियक्तों के पास से नगद रुपये, चार मोबाइल, तमंचा-कारतूस, नशीला पाउडर और घटना में इस्तेमाल होने वाला आटो बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक गोपीगंज और स्वाट की संयुक्त टीम ने ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन के पास से रामदयाल मिश्र उर्फ अमन मिश्र पुत्र अवधेश मिश्र (निवासी भोरकला, मिर्जामुराद, वाराणसी ग्रामीण), उमेश दुबे पुत्र स्व. संतोष दुबे (निवासी तिवारीपुर, कछवां, मिर्जापुर) और अवधेश यादव पुत्र श्यामलाल यादव (निवासी सोनहर, महुआपट्टी कुकरौठी, भदोही) को गिरफ्तार किया है।
धरे गए अभियुक्तों के कब्जे से गोपीगंज व रोहनिया थाने में दर्ज जहरखुरानी से संबंधित यात्रियों का सामान बरामद हुआ है, जिसमें 4,880 रुपया नगद, चार मोबाइल, एक तमंचा, नशीला पाउडर अल्प्राजोलम 27.61 ग्राम और घटना में इस्तेमाल किया गया ऑटो रिक्शा बरामद किया है।
स्वाट प्रभारी श्याम बहादुर यादव ने बताया कि यह गिरोह चाय या फिर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पाउडर मिलाकर यात्रियों को पिला देता था। यात्रियों केबेहोश होने के बाद उन्हे सुनसान में छोड़कर उनका सामान लेकर चंपत हो जाता था।
इसी तरह के दो मामले गोपगंज व रोहनिया (वाराणसी) में दर्ज किए गए थे। गिरफ्त में आए तीनों अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर चालान भेज दिया गया है। अपराधियों का इतिहास खंगाला जा रहा है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह, एसआई मोहम्मद शाबान, संतोष कुमार सिंह, मुस्लिम अली, जीतेंद्र कुमार सिंह समेत अन्य पुलिस कर्मीशामिल रहे।
One Comment