पूर्वांचल

Bhadohi: गाजीपुर के रहने वाले दरोगा की सड़क हादसे में मौत

अमवा लिंक मार्ग पर ट्रक चालक ने मारी टक्कर

भदोही. बुधवार को सुबह ट्रक की चपेट में आने से उप निरीक्षक नेमतउल्लाह का निधन हो गया है। दरोगा नेमतउल्लाह गोपीगंज थाने में तैनात थे और ड्यूटी के दौरान अमवा लिंक मार्ग पर ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। गंभीर रूप से जख्मी उप निरीक्षक को सीएचसी गोपीगंज ले जाया गया, पर उन्हे बचाया नहीं जा सका। हादसे की सूचना पर एसपी डा. मीनाक्षी कात्यायन भी मौके पर पहुंच गईं। भदोहीपुलिस ने साथी एसआई के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

जानकारी के मुताबिक गाजीपुर जनपद के दिलदारनगर, ताजपुर, कुर्रा के रहने वाले नेमतउल्लाह उत्तर प्रदेश पुलिस में उप निरीक्षक के पद पर कार्यरत थे। इन दिनों उनकी पोस्टिंग भदोही जिले के गोपीगंज थाने में थी। बुधवार को सुबह साढ़े नौ बजे वह बाइक से सरकारी कार्य के लिए जा रहे थे। क्षेत्र के ग्राम अमवा में राष्ट्रीय राजमार्ग के लिंक रोड पर ट्रक से बाइक में जोरदार टक्कर लग गई। टक्कर लगने से दरोगा बाइक समेत गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

हादसे के बाद आसपास जुटे ग्रामीणों ने ही एंबुलेंस की मदद से घायल को सीएचसी गोपीगंज पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने दरोगा को मृत घोषित कर दिया गया। दूसरी तरफ हादसे की जानकारी होते ही हादसे का शिकार हुए उपनिरीक्षक के परिजन भी मौके पहुंच गए। सब इंस्पेक्टर नेतउल्लाह जिले के सुरियावां और औराई थाने में सेवा दे चुके थे। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेते हुए आगे की विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

हादसे की सूचना पर एसपी डा. मीनाक्षी कात्यायन, सीओ प्रभात राय सहित अन्य पुलिस उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे और शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया। भदोही पुलिस ने साथी उप निरीक्षक के असामयिक निधन पर दुख व्यक्त किया है। इस हादसे की खबर होने पर उनके चाहने वाले भी शोक संवेदना व्यक्त करने केलिए पहुंच रहे हैं।

पक्के पुल के इंतजार में टूट रही आस, आम चुनाव के बहिष्कार के मूड में कोनियावासी
जलेसरगंज और असरही के तस्कर सुल्तानपुर में चला रहे थे असलहा फैक्ट्री, चार गिरफ्तार

आबकारी विभाग की टीम ने खंगाली दुकान

भदोही. शारदीय नवरात्र और दशहरा के मद्देनजर आबकारीविभाग ने 15 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक सघन जांच अभियान चलाया। विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत प्रमुख सचिव (आबकारी), आबकारी आयुक्त, संयुक्त आबकारी आयुक्त एवं उप आबकारी आयुक्त के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी के नेतृत्व में जांच अभियान चलाया गया।

आबकारी इंस्पेक्टर गुलाब सिंह, रजनीश कुमार पांडेय, अनिल कुमार, सूर्यभान के साथ सिपाही सुरजीत सिंह, वीरेंद्र सरोज, अरुण सरोज, प्रेम शुक्ल द्वारा देशी शराब दुकानों की जांच की गई। इस दौरान टीम ने  भदोही ज्ञानपुर रोड, रेवडा फाटक, इब्राहिमपुर, कटरा, इनारगांव विदेशी मदिरा दुकान भदोही-ज्ञानपुर रोड, रेवडा फाटक, कटरा बीयर शाप, उलेनमिल, कटरा का निरीक्षण किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button