पूर्वांचल

Mission Shakti: ‘शक्ति दीदी’ का हो साथ, तो चिंता की क्या बात

एक मैसेज पर हर छोटी-बड़ी समस्या का समाधान पा रहीं महिलाएं

प्रत्येक थाना क्षेत्र के गांवों में लगाई जा रही शक्ति दीदी की चौपाल

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी).  महिलाओं, बालिकाओं को जागरुक करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा मिशन शक्ति (Mission Shakti) अभियान अपने मकसद में कामयाबी के कदम बढ़ा रहा है। ग्रामीण महिलाओं की समस्याओं का समाधान करने और निरंतर संवाद बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस महकमे ने ‘शक्ति दीदी’ अभियान शुरू किया है। प्रत्येक थाना क्षेत्र में संबंधित क्षेत्र की महिला पुलिस कर्मियों को बतौर शक्ति दीदी क्षेत्र में भेजकर बहन-बेटियों की शिकायतों का समाधानकिया जा रहाहै।

इसके लिए शक्ति दीदी (Mission Shakti) व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है, जिसमें स्थानीय महिलाओं को जोड़ा जा रहा है। इस ग्रुप के माध्यम से जुड़ी महिलाएं अपनी समस्या निसंकोच कह रही हैं और शक्ति दीदी के माध्यम से उसका समाधान पा रही हैं। इसके अलावा शक्ति दीदी (महिला पुलिस कर्मी) द्वारा चौपाल लगाकर समस्याएं सुनी जा रही हैं। शिकायत चाहे विधवा पेंशन की हो या फिर पुलिस सेजुड़ी कोई और परेशानी, सभी का समाधान हो रहा है। अब, महिलाओं को एफआईआर की कापी के लिए थाने का भी चक्कर नहीं लगाना पड़ता। शक्ति दीदी (Mission Shakti) व्हाट्सएप ग्रुप पर इसकी कापी भी उपलब्ध हो जा रही है।

 मैनेजर ने ही रची लूट की साजिश, 24 घंटे में नगदी के साथ आरोपी सूरज बिंद गिरफ्तार
 कूनो नेशनल पार्क में एक और मादा चीता ‘धात्री’ की मौत, अब तक नौ चीतों की हुई मौत

इसी क्रम में बुधवार, दो अगस्त को गोपीगंज थाना क्षेत्र की शक्ति दीदी चंदा यादव और रिंकी शर्मा द्वारा चुड़िहारी मोहाल, कोइरौना थाना क्षेत्र की शक्ति दीदी शिवकुमारी व अंजना सिंह द्वारा ग्राम सोनइचा व गड़रिया की बारी में चौपाल लगाई गई। इसी तरह भदोही क्षेत्र में शक्ति दीदी श्रुति मिश्रा व मिथिलेश यति द्वारा ग्राम गुलौरा नई बाजार, औराई में आकृति  द्विवेदी द्वारा रेलवे स्टेशन माधोसिंह,  ऊंज क्षेत्र में श्यामा सिंह द्वारा ग्राम कलापुर, सुरियावां में शक्ति दीदी अन्नपूर्णा द्वारा दानूपुर में चौपाल लगाई गई।

महिला थाना की शक्ति दीदी अंजुम आरा व गीता देवी द्वारा कस्बा ज्ञानपुर, थाना दुर्गागंज से शक्ति दीदी अंजली यादव द्वारा शिवम इंटर मीडिएट कालेज मसुधी में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया, जहां महिलाओं, बालिकाओं की समस्याएं सुनी गई और उनका समाधान किया गया।

चौपाल में उपस्थित महिलाओं एवं बालिकाओं को मिशन शक्ति (नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन)  फेज़-5 के तहत महिला सुरक्षा व बचाव संबंधी जानकारी दी गई और शासन द्वारा जारी हेल्प लाइन नंबर  जैसे- 1090, 112, 1076, 1098, 108 से अवगत कराया गया। इसके अलावा साइबर अपराध से बचाव के लिए 1930 हेल्प लाइन नंबर से भी अवगत कराया गया।

एएनएम, जीएनएम और बीएससी नर्सिंग पास के लिए आठ को लगेगा रोजगार मेला
Meri Mati-Mera Desh: धूमधाम से मनेगा स्वतंत्रता दिवस, निकलेगी कलश यात्रा

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button