विभागीय कार्यवाही और मान्यता छीने जाने से बचने को मिली सप्ताहभर की मोहलत
यू-डायस पोर्टल पर 95 फीसदी फीडिंग का कार्य करवाने का निर्देश
BEO सुरियावां ने बीआरसी में की बैठक, सख्त कार्यवाही की चेतावनी
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). तमाम हिदायतों के बाद भी यू-डायस पोर्टल पर छात्र-छात्राओं की प्रोफाइल फीडिंग का कार्य अधर में लटका हुआ है। 22 मई को बैठक के बाद 24 को बीईओ सुरियावां ने बीआरसी में फिर से बैठक की और सभी परिषदीय विद्यालयों और मान्यता प्राप्त विद्यालयों के जिम्मेदारों को डाटा फीडिंग के लिए सप्ताहभर की मोहलत और दी है। बीईओ ने कहा कि यदि 31मई तक छात्र प्रोफाइल की फीडिंग का कार्य नहीं हुआ तो सख्त कार्यवाही की जाएगी। बीईओ ने कहा कि 31 मई तक हर हाल में 95 फीसद कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए।
बीईओ सुमन केसरवानी ने कहा कि इस कार्य में फिसड्डी रहने वाले परिषदीय विद्यालयों के जिम्मेदारों के खिलाफ विभागीय कार्य़वाही के साथ-साथ वेतन रोकने की कार्यवाही कीजाएगी, जबकि मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों के मान्यता वापस लिए जाने की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी और इसके जिम्मेदार विद्यालय का प्रधानाध्यापक व प्रबंधक होंगे।
महिला के सिर पर चढ़ा सिटी बस का पहिया, बमरौली में हुआ हादसा |
मिशन लाइफः पर्यावरण दिवस पर होंगे विविध आयोजन, सीडीओ को मिली जिम्मेदारी |
बीईओ ने बताया कि यू डायस पोर्टल पर डाटा फीडिंग को लेकर लगातार बैठक की जा रही है और सभी को सप्ताहभर की मोहलत पहले ही दी जा चुकी है। बावजूद इसके आज की बैठक में एक सप्ताह की मोहलत और दी गई है। बीईओ ने यू डायस पोर्टल पर लगातार फीडिंग करने, विभागीय व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से नियमित अपडेट सूचना भेजने का भी निर्देश दिया है।
बीईओ ने बताया कि विकास खंड सुरियावां के लगभग 38 विद्यालयों निजी मान्यता प्राप्त द्वारा अभी तक यू डायस प्लस पोर्टल पर स्टूडेंट प्रोफाइल फीडिंग का कार्य 50% से भी कम किया गया। इनमें से चार विद्यालय ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक यह कार्य शुरू भी नहीं किया है।
बीईओ ने बताया कि उक्त के संबंध में बीएसए का सख्त निर्देश है कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
संपत्ति के विवाद में भाई ने ही किया था मर्डर, आलाकत्ल के साथ आरोपी गिरफ्तार |
पुलिस अभिरक्षा में हुए हमले पर तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड, इंस्पेक्टर की जांच शुरू |