पूर्वांचल

यूपी-112 की टीम का 18 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू

एएसपी द्वारा प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों को दी गई जानकारी

भदोही. पुलिस की आपातकालीन सेवा यूपी-112 को लगातार सशक्त किया जा रहा है। इसके लिए जनपद में आज सेप्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया है। पुलिस आपातकालीन प्रबंधन प्रणाली परियोजना यूपी-112 के तहत जनपदीय टीम को पुलिस लाइन में 18 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

सोमवार को एएसपी राजेश भारती ने प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ करते हुए यूपी-112 की टीम के सदस्यों से मुलाकात की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मेधावियों को निशुल्क कोचिंग प्रदान कराना ही अभ्युदय योजना का उद्देश्यः सीडीओ
 जालसाज को ट्रांजिट रिमांड पर भीलवाड़ा ले गई पुलिस

घरेलू समस्या को लेकर अलग हुए दंपति को फिर से मिलाया

भदोही. छोटी-छोटी बातों को लेकर होने वाली अनबन को दूर करने में महिला थाना (परिवार परामर्श केंद्र) अहमभूमिका निभा रहा है। वर्ष 2023 में अब तक 43 दंपतियों को फिर से एक किया जा चुका है। इसी क्रम में सोमवार को भी एक दंपति के बीच सुलह करवाई गई।

इसी क्रम में बीते दिनों मिली एक शिकायत के आधार पर परिवार परामर्श केंद्र के द्वारा दोनों पक्ष को बुलवाया गय और कई चक्र में हुई बातचीत और समझाइश के बाद दोनों को एक साथ रहने के लिए राजी किया गया। परिवार परामर्श केंद्र के प्रभारी बृजेश कुमार मौर्य ने बताया कि दोनों पक्ष अपनी गलती स्वीकार कररहे हैं और आपसी सहमति एक साथ रहने को राजी हैं। इसके बाद दंपति की महिला थाने से विदाई कराई गई। सुलह कराने वाली टीम में एसआई त्रियुगी नारायण मिश्र, अंजुम आरा, प्रियंका आदि शामिल रहीं।

एक इंस्पेक्टर और आठ दरोगाओं को मिली तैनाती, 17 पुलिस कर्मियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल
 ननिहाल आई दो साल की मासूम की मैजिक से कुचलकर मौत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button