भदोही में कोरोना के दो मरीज, चार अस्पतालों में स्वास्थ्य विभाग करेगा मॉकड्रिल
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). कोरोना (corona) की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा एक बार फिर से हरकत में आ गया है। शासन से मिले आदेश पर जनपद के चार स्थानों पर मॉकड्रिल की तैयारी की गई है। मुख्य चिकित्साधिकारी डाक्टर संतोष कुमार चक ने बताया कि वर्तमान में जिले में 374016 लाख से अधिक लोगों को कोविड वैक्सीन की तीसरी डोज भी लगाई जा चुकी है। इस समय जनपद में कोरोना के दो मरीज हैं।
सीएमओ ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिले के चार केंद्रों महाराजा बलवंत सिंह चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र औराई, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुरियावां समेत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डीध में 11 अप्रैल को मॉकड्रिल की जाएगी। इसके लिए तैयारी पूर्ण कर ली गई। प्रभारी चिकित्साधिकारी समेत सभी स्वास्थ्य कर्मियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण भी पूर्ण हो गया है।
प्राथमिक शिक्षक संघः सूबेदार यादव अध्यक्ष, वीरेंद्र सिंह बने मंत्री |
‘मुकद्दस माह रमजान में जकात निकालने से बरसती हैं रहमतें’ |
प्रदीप यादव को फिर मिली कमान, कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांट जताई खुशी |
जिले के सभी केंद्रों पर स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश है कि मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग करें और अस्पताल आने वाले भी मास्क पहनकर ही आएं। इसके अलावा विभाग की ओर से स्पष्ट आदेश दिया गया है कि भीड़भाड़ वाले इलाके में सामाजिक दूरी को बनाए रखें। इस समय जिले में दो कोरोना के मरीज (Two corona patients) मौजूद हैं।
374016 लोगों ने लगवाई तीसरी डोजः टीकाकरण प्रबंधक प्रभात ने बताया कि अभी तक जिले में प्रथम डोज 1382004, द्वितीय डोज 1321619 और तृतीय डोज 374016 लाख लोगों को दी जा चुकी है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी व नोडल अधिकारी डाक्टर ओमप्रकाश शुक्ला ने बताया कि मॉकड्रिल के लिए चारों केंद्रों पर डॉक्टरों की टीम सहित स्वास्थ्यकर्मियों को लगाया गया है।
बचाव के लिए सफाई पर दें विशेष ध्यानः एसीएमओ ने बताया कि कोरोना वायरस के बचाव के लिए अपने हाथों को बार-बार साबुन एवं साफ पानी से धोएं। हाथों से नाक, मुंह व आंख को बार-र न छुएं। खांसते और छींकते समय इस्तेमाल किए टिशु पेपर को कूड़ेदान में फेंके एवं मुंह-नाक को अच्छी तरह ढककर रखें। बुखार, खांसी और सांस लेने में परेशानी होने पर तत्काल डॉक्टर से संपर्क करें। खांसी, बुखार होने पर यात्रा न करें और नियमित रूप से साफ-सफाई का ध्यान दें। भीड़ भरी जगहों पर जाने से बचें संक्रमित व्यक्ति से पर्याप्त दूरी बनाएं।