DIET: टीएलएम प्रतियोगिता में परखी गई शिक्षकों की रचनात्मकता
डायट प्राचार्य के निर्देशन में हुई प्रतियोगिता में प्रवक्ताओं, सहायक अध्यापकों ने किया प्रतिभाग
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET) द्वारा टीएलएम (टीचर्स लर्निंग मैटेरियल) प्रतियोगिता ( TLM competition) का आयोजन किया गया। डायट के न्यू आडिटोरियम सभागार में आयोजित प्रतियोगिता का आयोजन उप शिक्षा निदेशक/डायट प्राचार्य राजेंद्रप्रताप के मार्गदर्शन में हुआ।
हिंदी विषय की शिक्षण अधिगम सामग्री (टीएलएम) निर्माण के लिए हुई प्रतियोगिता ( TLM competition) में राजकीय, सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रवक्ताओं एवं सहायक अध्यापकों ने प्रतिभाग किया। जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में अध्यापकों द्वारा निर्मित टीएलएम का मूल्यांकन विशेषज्ञों के माध्यम से कराया गया। निर्णायक मंडल में प्रमुख रूप से इलाहाबाद अप विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डा. विनम्र सेन सिंह, वरिष्ठ प्रवक्ता शिव नारायण सिंह, राजकीय शिशु प्रशिक्षण महाविद्यालय प्रयागराज के प्रवक्ता डा. अमरेंद्र सिंह एवम DIET प्रवक्ता हिंदी डा. प्रसून कुमार सिंह रहे।
पूरी हुई 80 बरस की मांग, अब रात में खुले मिलेंगे रेलवे के यह दो फाटक |
फोटो देख चौंकिए मत! मनाइए खुशियां, अब गाजे-बाजे संग दरवाजे तक आएगी बारात |
टीएलएम प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल ने मूल्यांकन विषय वस्तु की संबद्धता, मितव्ययिता, उपयोग में सरलता एवं नवाचार के बिंदुओं के आधार पर किया। सभी प्रतिभागियों में जनपद स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले एक अध्यापक को राज्य हिंदी संस्थान वाराणसी द्वारा माह अक्टूबर 2023 में आयोजित की जाने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिए चुना जाना है।
चयनित प्रतिभागी द्वारा राज्य हिंदी संस्थान वाराणसी में अक्टूबर 2023 में जनपद का प्रतिनिधित्व करते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगा। टीएलएम निर्माण की प्रतियोगिता के संयोजक डायट प्रवक्ता हिंदी डा. प्रसून कुमार सिंह रहे। इस दौरान प्रवक्ता समेत समस्त डीएलएड प्रशिक्षु (सत्र 2021 एवं 2022) मौजूद रहे।
प्रयागराज से चुराई गई बाइक संग जेठवारा में धरा गया शातिर चोर |
अबूझ हाल में हुई मौतः सांझ को निकला अधेड़ सुबह खेत में मृत मिला |
बीआरसी शंकरगढ़ में 27 को लगेगा मेडिकल असेसमेंट कैंप
प्रयागराज. ब्लाक संसाधन केंद्र शंकरगढ़ में दिव्यांग बच्चों के लिए मेडिकल असेसमेंट कैंप का आयोजन 27 जुलाई को किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए बीईओ ने बताया कि बीआरसी परिसर मेंआयोजित मेडिकल असेसमेंट कैंप में फिजिकल हैंडीकैप, दृष्टिबाधित, मानसिक मंदित बच्चों की जांच कर उनकी स्थिति व श्रेणी के अनुसार दिव्यांगता प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा।
कैंप में प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों में नामांकित दिव्यांग बच्चे भाग ले सकते हैं। कैंप में भाग लेने से पहले आनलाइन पंजीकरण अनिवार्य है। इसके लिए स्पेशल एजुकेटर से बीआरसी में संपर्क कर सकते हैं। मेडिकल कैंप में विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ डाक्टर भाग लेंगे, जो बच्चों कीजांचकर मेडिकल सर्टिफिकेट जारी करेंगे।