अवध

Skill Development: PPGCL ने 200 युवाओं को बनाया हुनरमंद

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). युवाओं को स्किल्ड बनाने के उद्देश्य से भारत सरकार के कौशल विकास (Skill Development) प्रोग्राम के तहत यूथ को स्किल्ड बनाकर रोजगारसे जोड़ने का प्रयास लगातार जारी है। इसी क्रम में प्रयागराज पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड के द्वारा 200 से अधिक युवाओं को विभिन्नप्रकार के ट्रेड में प्रशिक्षण दिया गया।

प्रयागराज पावर जेनरेशन कंपनी लिमिटेड (PPGCL) बारा (पावर प्लांट) और राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के पार्टनरशिप में कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए प्रभावित गांवों के साथ-साथ आसपास से 200 युवाओं का चयन किया गया था। जिन्हे तीन माह का डाटा इंट्री ऑपरेटर, रिटेल एवं ऑफिस असिस्टेंट पद के लिए प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण पूरा होने के पश्चात सभी को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।

 भारी पड़ रही लापरवाहीः पांच ब्लाक के अधीक्षकों और बीडीओ के वेतन पर ग्रहण
 हिंदुस्तानी एकेडमी में कवियों ने जगाई भारतीयता की अलखः समाजसेवियों को मिला सम्मान

प्रशिक्षण कार्यक्रम में महिंद्रा की विशेषज्ञ टीम ने आज की जरूरत के अनुरूप युवाओं को ट्रेनिंग दी। प्रशिक्षण के समापन मौके पर सीईओ अशोक पांडा, सीएफओ प्रसाद बागड़े, चीएफ ओएंडएम सर्विस एचएस पांडेय, सीएसआर हेड पंकज कुमार मौजूद रहे।

सीएसआर हेड पंकज कुमार ने बताया कि ट्रेनिंग प्राप्त युवाओं को इस सर्टिफिकेट कोर्स के आधारपर देशभर में कहीं भी नौकरी पाने में आसानी होगी। इस तरह के ट्रेनिंग प्रोग्राम आगे भी चलाते जाएंगे।

Mahakumbh-2025 के विकास कार्य़ों की डेडलाइन तय, 11 महीने का समय बचा
रफ्तार का कहरः भीषण सड़क हादसे में शिक्षक समेत तीन की मौत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button