अवधराज्य

अतीक अहमद और पप्पू गंजिया के नाम पर मिल रही धमकी, प्लाट के नाम पर पांच लाख डकारा

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जेल में निरुद्ध माफिया अतीक अहमद और पप्पू गंजिया के नाम पर कोरांव के बंसीपुर, महुली निवासी सुशील कुमार मिश्र को धमकी दी जा रही है। आरोपित है कि फकरे आलम (निवासी खीरी) और शहीद (निवासी कोरांव) के द्वारा एक प्लाट के नाम पर पांच लाख रुपये डकार लिया गया। जब प्लाट की रजिस्ट्री का दबाव बनाया गया तो दोनों आनाकानी करने लगे और खुद को अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और पप्पू गंजिया (Pappu Ganjia) का करीबी बताकर अब धमकाने भी लगे हैं। फिलहाल इस मामले की तहरीर मिलने पर कोरांव पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।

कोरांव थाना क्षेत्र के बंसीपुर, महुली निवासी सुशील कुमार मिश्र पुत्र स्व. बासुदेव मिश्र ने कोरांव पुलिस को तहरीर देकर एफआईआर दर्ज करवाई है। सुशील कुमार मिश्र का आरोप है कि उसने फकरे आलम और शहीद ने एक प्लाट का सौदा किया था। इसके एवज में 15 हजार रुपये (फोन-पे के द्वारा) 85 हजार रुपये चेक के जरिए लिया था। इसके बाद प्लाट की तत्काल रजिस्ट्री करने के बहाने और खुद की जरूरत बताकर चार लाख रुपया कैश भी ले लिया।

World Health Day पर डाक्टरों ने चलाई साइकिल, दिया फिट रहने का मंत्र
 एसआरएन में तीमारदार और जूनियर डाक्टर से मारपीट, हड़ताल पर जूनियर डाक्टर्स
रजिस्टर में नोट लिखकर अक्सर गायब रहतीं हैं प्रधानाध्यापिका

इसके बाद जब सुशील कुमार मिश्र ने रजिस्ट्री की बात कही तो दोनों आजकल करने की बात कहकर दौड़ाने लगे। इस मामले में पुलिस ने धारा 406 के तहत केस दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई तहरीर में सुशील कुमार मिश्र ने बताया कि फकरे आलम और मुंशी शहीद ने कृष्णा बिहार इंटर प्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड में 30.55 का प्लाट उसके नाम पर बुक किया था। इस बुकिंग की रसीद भी उसे दी गई थी।

तीन किश्त में पांच लाख रुपया देने के बाद जब सुशील कुमार मिश्र ने रजिस्ट्री का दबाव बनाया तो दोनों आरोपीगण उसे आजकल की बात कहकर टरका रहे हैं। आरोपित है कि इस दौरान दबाव बनाने पर दोनों खुद को माफिया अतीक अहमद और पप्पू गंजिया का रिश्तेदार बताकर धमकी भी देने लगे हैं। सुशील कुमार ने भूमि की रजिस्ट्री करवाने की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button