ताज़ा खबर

प्रदर्शनी में दिखी सूबे के विकास की झलक, सांसद केशरी देवी पटेल ने किया शुभारंभ

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). सांसद केशरी देवी पटेल ने केंद्र व प्रदेश की जन कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारंभ किया। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के द्वारा उक्त प्रदर्शनी का आयोजन अखिल भारतीय सरदार पटेल सेवा संस्थान, अलोपीबाग के परिसर में किया गया। तीन दिवसीय इस प्रदर्शनी में केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं, कार्यों एवं उपलब्धियों के बारे में लोगों को जानकारी दी गई।

यह भी पढ़ेंः Food Without Fire: लस्सी, कोल्ड कॉफी, बनाना शेक, दहीबड़ा और चुरमुरा लाख दर्जे बेहतर

फूलपुर सांसद केशरी देवीपटेल ने भी दर्शनी का अवलोकन किया। कहा, प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त होगी। लोग योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठा सकेंगे। प्रदर्शनी में इन्वेस्टर समिट, डिफेंस एक्सपो, किसानों को सिंचाई संबंधित योजनाएं, बालिका शिक्षा प्रोत्साहन, आपरेशन कायाकल्प के तहत विद्यालयों का विकास, श्रमिकों को रोजगार, गो पालन पर पशुपालकों को धनराशि, सशक्त नारी सशक्त प्रदेश के तहत स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को रोजगार, अटल पेंशन योजना, मिशन शक्ति के तहत थानों पर महिला हेल्प डेस्क की स्थापना, उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे प्रदेश, युवाओं के साथ योगी सरकार, अपराधियों पर नकेल, बेघर को घर, सर्वसुलभ शिक्षा का वरदान, किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवासीय योजना, फसल बीमा योजना सहित अन्य योजनाओं को शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ेंः उप मुख्यमंत्री केशवप्रसाद मौर्य का यमुनापार भ्रमण आज, कई कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button