हवाई और ट्रेन सेवा ठप, 150 से अधिक लोग घायल
The live ink desk. विश्व की 11वीं सबसे बड़ी आबादी वाला देश जापान चक्रवाती तूफान शानशान (Typhoon Shanshan in Japan) से जूझ रहा है। 250 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से बढ़ रहे चक्रवात की चपेट में आने से आधा दर्जन लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 150 से अधिक घायल हुए हैं। तूफान के साथ-साथ मूसलाधार बरसात ने भी कई इलाकों में कहर बरपाया है।
चक्रवाती तूफान शानशान के कारण जापान में ट्रेन और हवाई उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। बीते कई दशकों में यह सबसे शक्तिशाली तूफान है, जो अपने रास्ते में आने वाले प्रत्येक शहरों और वस्तुओं को तबाह कर रहा है। दक्षिण पश्चिमी जापान में गुरुवार को तूफान शानशान के आने से छह लोगों की मौत हो गई है और 150 से ज्यादा लोग घायल हैं।
इसकी चपेट में आने से कई हजार परिवार बिना बिजली के रह रहे हैं। इस तूफान ने दक्षिण पश्चिमी जापान में बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है। गुरुवार को दक्षिणी द्वीप क्यूशू में 255 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान के आने की चेतावनी जापानी सरकार ने लोगों को दी थी और सतर्कता बरतने की हिदायत दी थी।
हालांकि, अब तूफान कुछ कमजोर हो गया है। बावजूद इसके अभी भी 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। गौरतलब है कि अब तूफान शानशान उत्तर-पूर्व की तरफ तेजी के साथ बढ़ रहा है। अगले 24 घंटे में 300 मिलीमीटर बारिश होने की संभावना है।
तूफान प्रभावित क्षेत्र में जापान सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर भूस्खलन बाढ़ और भारी नुकसान की चेतावनी दी गई है। तूफान शानशान (Typhoon Shanshan in Japan) से जापान में और लोगों के मारे जाने की संभावना है।