ताज़ा खबरसंसार

फार्मूला वनः Mercedes ने लुइस हैमिल्टन की जगह एंड्रिया एंतोनेली को चुना

The live ink desk. मर्सिडीज (Mercedes) ने अपनी फॉर्मूला वन (Formula One Race) टीम की घोषणा कर दी है। छह बार के चैंपियन और सबसे कम उम्र में फॉर्मूला वन चैंपियनशिप जीतने का इतिहास रचने वाले ब्रिटेन के लुईस हैमिल्टन (Lewis Hamilton) की जगह मर्सिडीज़ ने इटली के युवा खिलाड़ी एंड्रिया किमी एंटोनेली (Andrea Kimi Antonelli) को सीजन के अंत में शामिल करने की घोषणा की।

गौरतलब है कि इटली के 18 साल के इस युवा रेसर ने शुक्रवार को अपने पहले ग्रांड प्री मुकाबले की शुरुआत की थी, लेकिन अभ्यास के दौरान सिर्फ चार चक्कर पूरा होने के बाद वह हादसे का शिकार हो गए। एंटोनेली (Andrea Kimi Antonelli) ने एक बयान में कहा है कि फॉर्मूला वन रेसर बनना उनके बचपन का सपना था।

मर्सिडीज़ (Mercedes) का यह फैसला आश्चर्यजनक नहीं है, क्योंकि ब्रिटिश खिलाड़ी, छह बार के फॉर्मूला वन चैंपियन लुइस हैमिल्टन ने 2025 में फेरारी टीम में शामिल होने की घोषणा साल 2024 के शुरुआत में ही की थी। फेरारी टीम लुइस हैमिल्टन की तीसरी टीम होगी, जिसमें वह शामिल होंगे।

उन्होंने मैक्लॉरेन टीम के साथ अपने फॉर्मूला वन करियर का आगाज किया था। मैक्लॉरेन टीम के लिए हैमिल्टन ने एक चैंपियनशिप जीती थी। लुईस हैमिल्टन (Lewis Hamilton) ब्रिटेन की महारानी द्वारा नाइटहुड से भी नवाजे जा चुके हैं। वह कुछ विशिष्ट व्यक्तियों में हैं, जिन्हें यह सम्मान मिला है।

फिलहाल, ब्रिटिश ड्राइवर अब मर्सिडीज़ (Mercedes) की जगह पर फेरारी के लिए रेस करते हुए दिखाई देंगे। फेरारी टीम से ही जर्मनी के माइकल शूमाकर (Michael Schumacher) ने लगातार सात बार फॉर्मूला वन (Formula One Race) चैंपियनशिप जीतकर इतिहास रच दिया था। साल 2017 में माइकल शूमाकर (Michael Schumacher) की कार 50 करोड़ में नीलाम हुई थी। माइकल सूमाकर ने अब संन्यास ले लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button