प्रबुद्ध वर्ग महासम्मेलन को खिताब करेंगे राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में छह जून, 2023 को प्रबुद्ध वर्ग महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन यूनाइटेड कालेज नैनी में दोपहर एक बजे से शुरू होगा। यह जानकारी देते हुए बारा विधायक डा. वाचस्पति ने बताया कि महा सम्मेलन में बतौर चीफ गेस्ट भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता (National spokesperson) व पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) भाग लेंगे, जबकि अध्यक्षता सांसद डा. रीता बहुगुणा जोशी करेंगी।
इस आयोजन में प्रदेश सरकार के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता उर्फ नंदी, महापौर गणेश केसरवानी, जिलाध्यक्ष विभवनाथ भारती, विधायक पीयूष रंजन निषाद, कोरांव विधायक राजमणि कोल, जिला संयोजक सुरेश सिंह, जिला महामंत्री राजेश शुक्ल समेत तमाम पदाधिकारी शामिल होंगे।
दरोगा की पत्नी की गला दबाकर हत्या, पड़ोसियों के घर पहुंचने पर हुई जानकारी |
बच्चेदानी से निकला 4.5 किलो का ट्यूमर, असहनीय पीड़ा से मिली निजात |
विधायक प्रतिनिधि उमेश शुक्ल ने यमुनापार के समस्त प्रबुद्ध वर्ग से आयोजन को सफल बनाने का अनुरोध किया है। उमेश शुक्ल ने बताया कि इस आयोजन में (एनडीए) महागठबंधन भारतीय जनता पार्टी, अपना दल और निषाद पार्टी के समस्त जिला पदाधिकारीगण, मंडल अध्यक्षगण, समस्त मोर्चा के पदाधिकारीगण, समस्त ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत सदस्य, सभासद, शक्ति केंद्र संयोजक, बूथ अध्यक्ष, पन्ना प्रमुख शामिल होंगे।
मिशन लाइफः विश्व पर्यावरण दिवस पर जनपदवासी लेंगे ‘लाइफ प्रतिज्ञा’ |
किसान सम्मान निधि चाहिए तो यह तीन काम हर हाल में करवा लें |