मिर्जापुर. मिर्जापुर पुलिस ने जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर कुख्यात माफिया शिवशंकर यादव उर्फ चुन्नू यादव (गैंग लीडर) की 4.5 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की है। यह संपत्ति अवैध तरीके से कमाई गई दौलत से अर्जित की गई थी। कुर्की के पूर्व पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में डुगडुगी पिटवाई गई और इस कार्रवाई की मुनादी करवाई गई।
एसपी मिर्जापुर ने बताया कि गैंगलीडर चुन्नू यादव पुत्र स्व. सीताराम यादव जनपद के थाना कोतवाली कटरा, दुर्गा बाजार का निवासी है। उसने अवैध तरीके से अर्जित दौलत से अपनी मां तिजिया देवीके नाम से ग्राम डोमरौली में आराजी संख्या 138/987 में 16932 वर्ग फीट काबैनामा करवाया था, जिसे आज कुर्क कर लिया गया।
कुर्की यह कार्रवाई धारा 14(1) अधिनियम गिरोहबंद एवं असामाजिक क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1988 के तहत की गई। कुख्यात चुन्नू यादव के खिलाफ मिर्जापुर जनपद के कोतवाली कटरा में विभिन्न धाराओं वाले कुल दस मामले पंजीकृत हैं। उसकी हिस्ट्रीशीट नंबर 52ए है। चुन्नू यादव की गैंग संख्या डी-24/22 है।