ट्राईसाइकिल से जनता दर्शन में पहुंचा जुबेश, जल्द मिल जाएगी पक्की छत
नवागत जिलाधिकारी गौरांग राठी ने जनता दर्शन में सुनी फरियाद
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). पक्की छत पाने की उम्मीद में जिलाधिकारी गौरांग राठी के पास पहुंचे जुबेश कुमार उपाध्याय की खुशियां उस समय दुगुनी हो गईं, जब उसे ट्राईसाइकिल के साथ अंदर लेजाकर उसकी फरियाद सुनी गई। जुबेश कुमार की इच्छा जानने के बाद जिलाधिकारी ने तत्काल उसकी समस्या का समाधान करने का निर्देश मातहत अफसरों को दिया गया।
विकास खंड भदोही के अजयपुर निवासी जुबेश कुमार उपाध्याय की फरियाद सुनने के बाद डीएम ने मातहत अफसरों को जुबेश के पास भेजा और तत्काल सारी औपचारिकता पूरी कराने का निर्देश दिया, साथ ही कृत कार्यवाही से अवगत कराने को भी कहा। जिलाधिकारी के मिलनसार व्यवहार से जुबेश कुमार काफी प्रभावित दिखा और आभार जताया।
यह भी पढ़ेंः पीएफआईः टेरर फंडिंग मामले में एनआईए का 11 राज्यों में छापा
जिलाधिकारी गौरांग राठी ने आज कलेक्ट्रेट में आयोजित जनता दर्शन में दूर-दूर से आए लोगों की समस्याओं को सुना और उनके त्वरित निस्तारण का आदेश दिया। जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में प्राप्त प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के लिए देते हुए निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर कराना सुनिश्चित कराएं, ताकि लोगों का ज्यादा से ज्यादा भला हो सके। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।
कोविड बूस्टर डोज का मेगा कैंप 29 कोः जिलाधिकारी गौरांग राठी ने बताया कि कोविड-19 मेगा प्रिकॉशन डोज कैंप का आयोजन 29 सितंबर को किया जा रहा है, इसमें 18 वर्ष के अधिक उम्र के लोगों को बूस्टर डोज लगाया जाएगा। बताया, आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 15 से 30 सितंबर, 2022 तक निशुल्क कोविड प्रिकॉशन डोज लगाया जा रहा है। उसी क्रम में 29 को मेगा कैंप का आयोजन कियाजा रहा है। उन्होंने जनपदवासियों से अपील किया है कि वह नजदीकी कैंप में जाकर निशुल्क डोज लगवाएँ।
मेगा कैंप का आयोजन महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय ज्ञानपुर, महराजा बलवंत सिंह राजकीय चिकित्सालय भदोही, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदोही, गोपीगंज, सुरियावां, डीघ, औराई, समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और ग्रामीण क्षेत्रों में आउटरीच कैंप आयोजित किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः चार्जिंग के समय इलेक्ट्रिक बस का कंप्रेशर फटा, मैकेनिक की मौत