भदोही (संजय सिंह). ऊंज थाने की पुलिस ने बलात्कार के एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। उस पर पीड़िता के साथ मारपीट करने और धमकी देने का भी आरोप है।
ऊंज पुलिस ने बताया कि बलात्कार, मारपीट और धमकाने की शिकायत 23 सितंबर, 2024 को धारा-115(2), 351(2), 352 के तहत दर्ज की गई थी। पंजीकृत अभियोग में साक्ष्य संकलन, बयान के आधार पर विवेचना के क्रम में दुष्कर्म की घटना प्रकाश में आई, इस पर पंजीकृत अभियोग में धारा-64 की बढ़ोत्तरी की गई।
केस दर्ज होने और दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद आरोपी की तलाश जारी थी। इसी दौरान वांछित अभियुक्त राहुल यादव पुत्र सत्तन यादव (निवासी नवधन, थाना ऊँज) को वहीदा नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के बाद आरोपी का चालान भेज दिया गया है।