The live ink desk. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी तीन सितंबर से दो देशों का दौरा करने वाले हैं। ब्रुनेई और सिंगापुर यात्रा का विवरण देते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रुनेई के सुल्तान हाजी हसनल बोल्किया के निमंत्रण पर ब्रुनेई की यात्रा कर रहे हैं।
इसके बाद वह सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग के निमंत्रण पर चार व पांच सितंबर को सिंगापुर में रहेंगे। विदेश मंत्रालय ने बताया कि ब्रुनेई देशों की यात्रा से द्विपक्षीय, क्षेत्रीय एवं बहुपक्षीय सहयोग और मजबूत होगा।
यात्रा की जानकारी देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की ब्रुनेई की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी। इस वर्ष हमारे दोनों देशों (भारत-ब्रुनेई) के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 40वीं वर्षगांठ है।
बताते चलें कि ब्रुनेई में भारतीय प्रवासियों की संख्या लगभग 14,000 है। इनमें कई क्षेत्रों के पेशेवर भी शामिल हैं, जो ब्रुनेई की अर्थव्यवस्था में अपना योगदान दे रहे हैं।
इसके बाद पीएम मोदी ब्रुनेई से सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग के बुलावे पर चार और पांच सितंबर 2024 को सिंगापुर का दौरा करेंगे। बताते चलें कि नरेंद्र मोदी ने हाल ही में पौलेंड और यूक्रेन की यात्रा की है। वह पहले पौलेंड पहुंचे, उसके बाद विशेष ट्रेन से युद्धग्रस्त यूक्रेन की यात्रा की। जहां यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की से मुलाकात की।
One Comment