ताज़ा खबर

प्रशिक्षण कार्यक्रमः शिक्षकों ने सीखा पढ़ाने और समझने का हुनर

बीआरसी सुरियावां में आयोजित प्रशिक्षण में 100 शिक्षकों ने की सहभागिता

भदोही (राजकुमार सरोज). फाउंडेशन लर्निंग न्यूमेरेसी के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय प्रशिक्षण के अंतिम दिन 100 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। बीआरसी सुरियावां सभागार में आयोजित प्रशिक्षण के अंतिम दिन बीईओ सुमन केसरवानी प्रशिक्षण के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।

शिक्षक संदर्शी आधारित प्रशिक्षण में प्रथम बैच के कुल 100 प्रतिभागी अध्यापकों ने कक्षा कक्ष में संदर्शिका आधारित बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए कटिबंध होकर हुनर सीखा। इस दौरान सभी शिक्षक-शिक्षिका प्रतिभागियों ने कक्षा एक, दो, तीन में अध्यनरत बच्चों को निपुण बनाने के लिए अच्छा कार्य करने का संकल्प लिया।

‘सिंगल यूज प्लास्टिक से बनाएं दूरी, सेहत के लिए यह है जरूरी’
अशोकनगर में 45 लाख की लागत से बनाई जाएगी इंटरलाकिंग सड़क

विकास खंड सुरियावां में हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम में संदर्भदता के रूप में एआरपी स्वतंत्र कुमार, अनिल कुमार, अभय प्रताप सिंह, विजय कुमार गुप्ता, जितेंद्र कुमार  और अरविंद ने संदर्शी का आधारित प्रशिक्षण के हुनर पर विस्तार से चर्चा की। विद्यालयों में 10 टूल किट के माध्यम से शिक्षक डायरी भरना, चित्र चार्ट का प्रयोग, टीएलएम का प्रयोग, समय आधारित शिक्षण, कार्यपुस्तिका पर कार्य पाठ योजना की विषय वस्तु को अच्छी तरह से बताया गया।

प्रतिभागी अध्यापकों ने इस प्रशिक्षण का लाभ उठाया और पूरी तरह से संतुष्ट होकर कार्य करने का संकल्प लिया। प्रशिक्षण में एफएलएन  ब्लॉक कोऑर्डिनेटर दीपाली सिंह और प्रतिमा सक्सेना ने भी प्रतिभाग किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button