कुख्यात हिस्ट्रीशीटर राजकुमार की 1.5 करोड़ की संपत्ति कुर्क
झूंसी पुलिस और राजस्वकी संयुक्त टीम ने की कुर्की की कार्रवाई
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). पेशेवर अपराधियों के खिलाफ की जा रही कुर्की की कार्रवाई के क्रम में सोमवार को झूंसी पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने कुख्यात अपराधी राजकुमार व उसके सगे-संबंधियों की अचल संपत्ति कुर्क की। कुर्क की गई संपत्ति की अनुमानित कीमत 1.5 करोड़ रुपये है। यह कार्रवाई धारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत की गई है।
जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री के आदेश के अनुपालन के क्रम में एसडीएम सदर पुलिस व राजस्वकी टीम के साथ पहुंचे और सदर तहसील क्षेत्र में स्थित खाता संख्या 142, रकबा .2850 हेक्टेयर, 64 वर्गमीटर में बना पक्का दो मंजिला मकान को कुर्क किया गया।
यह भी पढ़ेंः रातभर दौड़ती रही भदोही पुलिसः 56 वारंटी और सात वांछितों को दबोचा
बताते चलें कि 12 फरवरी 2019 को राजदेव उर्फ बच्चा की बाइक सवार दो लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में राजेश कुमार यादव पुत्र गंगाधर यादव (निवासी बहादुरपुर कछार,झूंसी) ने केस दर्ज करवाया था। विवेचना में राकेश यादव, मंगल पासी, मिथिलेश कुमार यादव, सुजीत कुमार यादव, संतोष यादव, राजकुमार यादव आदि का नाम प्रकाश में आया था।
इसके बाद 20 अप्रैल 2019 को चंदा तिवारी पत्नी सुरेश तिवारी (निवासी सरायतकी, झूंसी) हत्या का केस दर्ज करवाया। 20 जून 2019 को केके अग्रवाल पुत्र सोमेश्वर नाथ अग्रवाल (नई झूंसी) ने जानलेवा हमले का केस दर्ज करवाया था। उक्त सभी घटनाओं में राजकुमार यादव, संतोष यादव का नाम प्रकाश में आया। इसके बाद जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर संतोष यादव, राजकुमार यादव, राकेश यादव, मिथिलेश यादव, सुजीत यादव व मंगल पासी के खिलाफ गैंगस्टर का केस दर्ज किया गया। इसके बाद राजकुमार यादव व उसके सगे-संबंधियों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की गई। अन्य संपत्तियों की खोजबीन की जा रही है।
राजकुमार यादव पुत्र चंद्रभान यादव उर्फ बाबा (निवासी शेरडीह, झूंसी) झूंसी थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ गंभीर धाराओं वाले कुल आठ मामले पंजीकृत हैं। कुर्की के दौरान सीओ (पंचम), प्रभारी निरीक्षक वैभव सिंह, एसआई सचींद्र यादव, जीतेंद्र कुमार राजपूत आदि शामिल रहे।