शंकरगढ़ में लगेगा खिलाड़ियों का मेला, सात तहसीलों की मेजबानी के लिए RKIC तैयार
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). शंकरगढ़ में दस वर्ष बाद हो रही 67वीं जनपदीय विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आगाज 12 अक्टूबर से हो रहा है। दो दिवसीय प्रतियोगिता का समापन 13 अक्टूबर को होगा। इस प्रतियोगिता में जिले की सभी सातों तहसीलों (मेजा, बारा, करछना, कोरांव, हंडिया, फूलपुर और सोरांव) समेत दो संभागों (उत्तर संभाग और दक्षिण संभाग) के एक हजार खिलाड़ी भाग लेंगे।
उक्त आयोजन की जानकारी देते हुए राजा कमलाकर इंटर कालेज के प्रधानाचार्य अनयप्रताप सिंह ने बताया कि यह राजा कमलाकर इंटर कालेज के लिए गौरव की बात है, जो उसे इतने बड़े, जिला स्तरीय आयोजन के लिए चुना गया। जिले भर के खिलाड़ियों के स्वागत के लिए कालेज प्रबंधन पूरी तरह से तैयार है।
पत्रकारों से बातचीत में प्रधानाचार्य ने बताया कि यह हमारे लिए बड़े गौरव की बात है कि ग्रामीण इलाके में 2012 के बाद एक बार फिर राजा कमलाकर को जनपदीय प्रतियोगिता की मेजबानी का मौका मिला है। 12 अक्टूबर को सुबह दस बजे सांसद रीता बहुगुणा जोशी इस आयोजन का उद्घाटन करेंगी। इसके अलावा आयोजन की अध्यक्षता अध्यक्षता पूर्व आईजी कवींद्रप्रताप सिंह करेंगे। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में मंडलीय उप शिक्षा निदेशक आरएन विश्वकर्मा, डीआईओएस पीएन सिंह, डीआईओएस द्वितीय रमेश तिवारी मौजूद रहेंगे।
एथलेटिक्स प्रतियोगिता में आरकेआईसी का जलवा, ममता और संजना को व्यक्तिगत चैंपियनशिप |
पितृ विसर्जन पर BSA से मांगा अवकाश, पुरानी पेंशन के लिए सांसद से मिला प्रतिनिधि मंडल |
प्रधानाचार्य ने बताया कि इसमें जनपदभर के अलग-अलग स्कूलों, कालेजों से 1000 खिलाड़ी और 200 कोच भाग लेने आ रहे हैं। यह प्रतियोगिता पूरी तरह से आवासीय है। दस वर्ष बाद हो रही प्रतियोगिता का समापन 13 अक्टूबर को दूसरे पहर तीन बजे होगा। समापन समारोह के चीफ गेस्ट सचिव उत्तर प्रदेश माशिप दिव्यकांत शुक्ल होंगे।
संयोजक डा. बृजेश कुमार यादव संयोजक और क्रीड़ाध्यक्ष अरविंद कुमार गौतम ने संयुक्त रूप से बताया कि आयोजन के लिए मैदान व आवासीय सुविधा बनाई जा रही है। सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बालक-बालिकाओं के अलग-अलग रहने के लिए इंतजाम किए गए हैं।
4.8 लाख रुपये के गांजा संग दो तस्कर गिरफ्तार, औराई पुलिस ने दबोचा |
विभिन्न मामलों में फरारी काट रहे छह अभियुक्त गिरफ्तार, तमंचा संग दो को दबोचा |