अवध

सुजावनदेव धामः यम द्वितीया के मेले की तैयारियां पूरी, वसूली करने वालों की खैर नहीं

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). दीपावली के बाद यम द्वितीया (Yama Dwitiya) के मौके पर यमुनापार के सुजावनदेव धाम (Sujavandev Dham) में लगने वाले यम द्वितीया के मेले को आज अंतिम रूप दे दिया गया। 26 अक्टूबर से शुरू हो रहे मेले में दूर-दराज से तमाम तरह के व्यापारी आए हैं। घूरपुर क्षेत्र में यमुना नदी के मध्य स्थित सुजावन देव धाम के घाट पर प्रति वर्ष लगने वाले ऐतिहासिक यम द्वितीया के मेले की तैयारी में बारा तहसील प्रशासन पूरी तरह से जुटा नजर आया।

यह भी पढ़ेंः कुछ ऐसे दिखा आंशिक सूर्यग्रहण का अद्भुत नजारा, कैमरे में कैद करने को उत्सुक दिखे लोग

26 और 27 अक्टूबर को चलने वाले मेले को लेकर मान्यता है कि दीपावली के मौके पर जो लोग चित्रकूट में दर्शन-पूजन व दीप जलाने जाते हैं, वहां यहां लौटकर यमुना नदी में स्नान करते है, तभी पूजा पूर्ण होती है। इस मेले में न सिर्फ प्रयागराज, बल्कि मध्य के रींवा, सतना, सीधी समेत कई जनपदों के हजारों श्रद्धालु शिरकत करने पहुंचते हैं। यह यमुनापार का सबसे बड़ा मेला माना जाता है।

दो दिन चलने वाले यम द्वितीया के मेले को लेकर इस बार स्थान की भी कमी दिख रही है। दोबार आई बाढ़ कीवजह से दुकानदारों को पर्याप्त स्थान नहीं मिल रहा है।

यह भी पढ़ेंः T20 विश्वकप की दो बार विजेता रही वेस्टइंडीज टीम के कोच ने पद से हटने की घोषणा की

आज, मेला की पूर्व संध्या पर उप जिलाधिकारी बारा सुयान अब्दुल्लाह, क्षेत्राधिकारी करछना, जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र  पटेल, ग्राम प्रधान मंहत राजीव गिरि, कोटेदार संघ के संरक्षक सरस्वती प्रसाद मिश्र ने मेला क्षेत्र की तैयारियों का निरीक्षण किया।

तैयारियों का जायजा लेने के बाद कहा, मेले में अवैध वसूली नहीं होने दी जाएगी। यम दुतिया (द्वितीया) मेले का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम बारा, सीओ करछना ने मेले में आए व्यापारियों से भी मुलाकात की। कहा कि मेले में किसी भी प्रकार की अवैध वसूली नहीं होगी। यदि कोई ऐसा करता है, उसकी शिकायत करें, सख्त कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर थाना प्रभारी घूरपुर अश्वनी कुमार, एसडीओ विमल कुमार आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ेंः दीपावली पर वृद्धाश्रम पहुंचे एडीजी, डीएम, आईजी और एसएसपी, बुजुर्गों का लिया आशीष

दूसरी तरफ मेले में आए दुकानदारों की अलग पीड़ा है। दुकानदारों का कहना है कि पिछली बार वसूली के नाम पर दुकानदारों से बांस की बनी डलिया, खांची, सूप, लाठी, खुरपी, फावड़ा आदि सामान भी वसूली करने वाले उठा ले गए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button