1.3 किलो गांजा के तस्कर और वारंटी गिरप्तार
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). शंकरगढ़ पुलिस ने 1.3 किलोग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा तस्कर के कब्जे से एक तिपहिया वाहन भी बरामद किया गया है। यह गिरफ्तारी नारीबारी चौकी प्रभारी संतोष कुमार सिंह और उनकी टीम ने की है।
चौकी प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि धरे गए तस्कर दिलीप सोनी पुत्र स्व. सूर्यनारायण सोनी (निवासी नारायणदास कापुरवा, झूंसी) के खिलाफ शंकरगढ़, सिविल लाइंस, खीरी र मध्य प्रदेश के रींवा जनपद के चाकघाट थाने में भी एफआईआर दर्ज है। आज गश्त के दौरान दिलीप सोनी को क्षेत्र के सुरवल साहनी मोड़ से गांजा और वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर चालान भेज दिया गया है।
दूसरी तरफ शंकरगढ़ थाने के सब इंस्पेक्टर गंगाराम सोनकर ने क्षेत्र के कपारी के रहने वाले रत्नाकर प्रसाद पुत्र स्व. लालमनि को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त रत्नाकर के खिलाफ वर्ष 2007 में धारा 379, 411, 420 व 3-57 खनिज अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया था।
यह भी पढ़ेंः लेटेस्ट न्यूज हाईटेंशन करंट से झुलसे युवक की इलाज के दौरान मौत
यह भी पढ़ेंः चकिया में निकाली गई मेंहदी में उमड़ा जनसैलाब