बीआरसी शंकरगढ़ में 35 दिव्यांग बच्चों को दिया गया मेडिकल सर्टिफिकेट
55 बच्चों ने करवाया था नामांकन, जिला मुख्यालय से आई चिकित्सकों की टीम ने किया परीक्षण
प्रयागराज (आलोक गुप्ता). ब्लाक संसाधन केंद्र शंकरगढ़ में गुरुवार को आयोजित मेडिकल असेसमेंट कैंप में 35 बच्चों को दिव्यांगता प्रमाणपत्र निर्गत किया गया। मेडिकल कैंपमें पीएच (फिजिकल हैंडीकैप), वीआई (दृष्टिबाधित) और एमआर (मानसिक मंदित) श्रेणी के बच्चों की जांच की गई। जांच के उपरांत बच्चों के दिव्यांगता प्रतिशत के आधार पर प्रमाणपत्र जारी किया गया।
बीईओ रामऔतार ने बताया कि विकास खंड शंकरगढ़ के परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत विशिष्ट श्रेणी के बच्चों को मेडिकल सर्टिफिकेट प्रदान करने के लिए आज बीआरसी परिसर में मेडिकल असेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया, जिसके लिए 55 बच्चों ने नामांकन किया था। नामांकन के सापेक्ष आज 35 बच्चों को प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।
कौंधियारा में करंट की चपेट में आने से किसान की मौत |
जेल में निरुद्ध छात्र से मिलने पहुंचे सपाई गिरफ्तार, सेंट्रल जेल के गेट पर नारेबाजी |
बीईओ ने सभी अभिभावकों से कहा कि वह दिव्यांग श्रेणी के बच्चों के साथ सामान्य बच्चों की ही तरह व्यवहार करें, ऐसे बच्चों में किसी भी प्रकार की हीन भावना नआने पाए। इन बच्चोंको नियमित स्कूल भेंजे और इनकी क्षमता को पहचानें।
मेडिकल कैंप संपन्न कराने में आर्थोपेडिक डा. वेदप्रकाश पांडेय, मनो चिकित्सक डा. अनिरुद्ध सिंह, डा. जयशंकर पटेल, आडियोलाजिस्ट संकल्प शुक्ल, आई सर्जन डा. सुभाषचंद्र, फिजियोथेरेपिस्ट डा. राजेंद्र यादव का पैनल शामिल रहे। इसके अलावा रामसूरत, सुदर्शन पटेल, शुभांक पांडेय, सचिन कुमार, वीरेंद्र सिंह, नृपेंद्र सिंह, विजय कुमार सिंह समेत स्पेशल एजुकेटर भी मौजूद रहे।
योग-व्यायाम को बनाएं दिनचर्या का हिस्साः रुद्र नारायण बाजपेई |
PM ने किसानों के खाते में भेजी 14वीं किश्त, वैज्ञानिक विधि से खेती करने का आह्वान |