पूर्वांचल

कबड्डी में रोही अकोढ़ा और सोबरी के खिलाड़ियों ने मारा मैदान

400 मीटर रेस में सीएस मुंगरी, लंबीकूद में मोहनपुर रोही विजेता

भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा शुक्रवार को न्याय पंचायत पिलखुना की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें न्याय पंचायत के सभी विद्यालयोंके बच्चों ने प्रतिभाग किया। कबड्डी, बालिका वर्ग में रोही अकोढ़ा की टीम ने जीतदर्ज की, जबकि बालक वर्ग में सोबरी विजई रहा।

इसी तरह 400 मीटर रेस में सीएस मुंगरी की बालिका टीम विजेता रही। लंबी कूद में मोहनपुर रोही ने प्रथम स्थान हासिल किया और खो-खो में यूपीएस सोबरी की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके पूर्व प्रतियोगिता का शुभारंभ बीईओ आशीष मिश्र ने सरस्वती वंदना और दीप प्रज्ज्वलन कर किया। सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत सोबरी की बालिकाओं द्वारा प्रस्तुत किया गया। सीएस मुंगरी की बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

सरिता ने जीती फर्राटा रेस, खेलकूद में कंपोजिट विद्यालय चितईपुर और चहरपुर का जलवा
 अंजली, खुशी, शैलेष और अरमान को व्यक्तिगत खिताब, सोरांव को ओवरआल चैंपियनशिप

खेलकूद प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि बीईओ ज्ञानपुर आशीष मिश्र ने कहा, खेल से ही बच्चों का सर्वांगीण संभव है। विशिष्ट अतिथि के रूप में मनोज उपाध्याय, प्रतीक मालवीय, ARP योगेश मौर्य, ARP संतोष सिंह मौजूद रहे। संचालन बैजनाथ सरोज ने किया। नोडल संकुल योगेंद्र बहादुर सिंह द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।

बैज अलंकरण विनोद यादव और ओम प्रकाश राणा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सुरेंद्र मौर्य, अमरनाथ, राजीव सिंह, रमेश यादव, विश्वनाथ, रामकुमार, धर्मेंद्र तिवारी, कविता, अंजू, राजदुलारी, नीतू सिंह, साधना, प्रवीण पांडेय, सुजीत श्रीवास्तव, प्रकाशचंद्र, धर्मेंद्र यादव, वंशराज, हेमंत, रियाज, बालकृष्ण, रत्नेश बिंद मौजूद रहे।

 धारदार हथियार से युवक की हत्या, दोस्त ने भागकर बचाई जान
 UPSTF के हत्थे चढ़े गांजा तस्कर, कंटेनर से 1.63 करोड़ का गांजा बरामद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button