पूर्वांचल

महिलाओं, बेटियों के लिए चल रहीं अनगिनत योजनाएं, मुख्यालय पर लगा कैंप

भदोही. अपर जिलाधिकारी के आदेश पर सोमवार को डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क ज्ञानपुर में विधायक विपुल दुबे की अध्यक्षता में कैंप आयोजन किया गया। जिसमें जिला प्रोबेशन अधिकारी शत्रुघ्न कनौजिया द्वारा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, विधवा पेंशन, स्पॉन्सरशिप योजना, 1098 चाइल्ड लाइन, 112 पुलिस हेल्प लाइन, 1076 जनसुनवाई, 181 महिला हेल्पलाइन, 102 महिला प्रसव हेल्प लाइन, 108 आकस्मिक हेल्पलाइन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। 

शत्रुघ्न कनौजिया ने बताया कि पति की मृत्यु के उपरांत निराश्रित महिलाओं को सहायक अनुदान योजना में प्रत्येक लाभार्थी को प्रतिमाह 1000 रुपये की की धनराशि दी जाती है। इसके लिए विधवा की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। परिवार की वार्षिक आय सभी स्त्रोतों से दो लाख प्रतिवर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।  आवेदिका को राज्य अथवा केंद्र सरकार की किसी अन्य योजना से पेंशन न प्राप्त हो रही हो। इसी तरह कई अन्य योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई।

इस दौरान ज्ञानपुर विधायक विपुल दुबे, नगर पंचायत ज्ञानपुर अध्यक्ष घनश्यामदास गुप्ता, पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अजय कुमार सिह, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी किरन यादव, जिला समाज कल्याण कार्यालय से धर्मेंद्र यादव, राहुल, दिव्यांग विभाग से बबलू गुप्ता, तनवीर एवं जिला प्रोबेशन कार्यालय से विवेक कुमार गुप्ता, सत्येंद्र पांडेय, कुणाल गुप्ता, दिनेशचंद्र पांडेय, कृष्णगोपाल यादव, महेंद्र गुप्ता, आनंद कुमार मौर्य आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button