पूर्वांचल

निकाय चुनाव की तैयारियां पूरीः 261 मतदेय स्थलों पर 1044 कर्मचारी करवाएंगे चुनाव

भदोही में दो नगर पालिका और पांच नगर पंचायतों के लिए लगाए गए 1152 कर्मचारी

भदोही (संजय सिंह). जनपद में नगरीय निकाय चुनाव 2023 को संपन्न करवाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी गौरांग राठी ने मंगलवार को तैयारियों की समीक्षा की। जिला निर्वाचन अधिकारी गौरांग राठी के साथ कप्तान डा. अनिलक कुमार ने भी चुनाव को सकुशल संपन्न करवाने को लेकर मातहत अफसरों के साथ मंथन किया और सकुशल चुनाव संपन्न करवाने का निर्देश दिया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले में दो नगर पालिका परिषद (गोपीगंज और भदोही) के अलावा पांच नगर पंचायतों (ज्ञानपुर, घोसिया बाजार, नैबाजार, सुरियावां और खमरिया) में चुनाव संपन्न करवाने के लिए 1044 कर्मचारियों को जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा 108 कर्मचारी (कुल संख्या 1152) रिजर्व में रखे गए हैं।

Bhadohi: चेयरमैन और सभासद पद का नामांकन पत्र जमा करने को यहां की गई है तैयारी
भदोही की दो नगर पालिका और पांच नगर पंचायतों के 116 वार्डों का आरक्षण
स्कूल चलो अभियान की पूर्णता को घर-घर दस्तक दे रहे शिक्षक और बच्चे
पूरी मजबूती के साथ निकाय चुनाव लड़ेगी भाजपाः दिलीप सिंह पटेल

इन सातों निकायों में मतदान के लिए 261 मतदान स्थल बनाए गए हैं। एक मतदान स्तल पर दो मतपेटिका रखी जाएगी। इसके अलावा 52 मतपेटिका रिजर्व में रखी जाएगी। नगर पालिका परिषद भदोही में 44 मतदान केंद्रों पर 118 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। प्रत्येक मतदेय स्थल पर एक पीठासीन अधिकारी समेत तीन मतदान अधिकारियों को लगाया गया है। इसी क्रम में नगर पालिका परिषद गोपीगंज में 13 मतदान केंद्र और 38 मतदेय स्थल, नगर पंचायत ज्ञानपुर में आठ मतदान केंद्र और 15 मतदेय स्थल, सुरियावां में नौ मतदान केंद्र और 24 मतदेय स्थल, नगर पंचायत नई बाजार में चार मतदान केंद्र और 16 मतदेय स्थल, नगर पंचायत खमरिया में 11 मतदान केंद्र और 28 मतदेय स्थल के अलावा घोसिया में नौ मतदान केंद्र और 22 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। सभी निकायों में कुल 98 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button