खादी प्रदर्शनीः ‘लोकल फॉर वोकल’ को मिला भदोहीवासियों का साथ
गोपीगंज में आयोजित प्रदर्शनी में दस दिन के दौरान बिके 1.05 करोड़ के उत्पाद
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा रामलीला मैदान, गोपीगंज (मीरजापुर रोड) में आयोजित दस दिवसीय खादी प्रदर्शनी का आज समापन हो गया। खादी प्रदर्शनी में लगाए गए कुल 60 स्टाल से एक करोड़, पांच लाख रुपयेके उत्पादों की बिक्री हुई। इस प्रदर्शनी में यूपी के विभिन्न जिलों के साथ-साथ उत्तराखंड के गृह उद्योग से जुड़े उद्यमियों ने सहभागिता की।
गुरुवार को प्रभारी सीडीओ श्यामजी, डीएसटीओ संतोष कुमार, डीआईओ डॉ. पंकज कुमार व जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी अमितेश कुमार सिंह की मौजूदगी में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रदर्शनी का समापन किया गया।
यह भी पढ़ेंः शंकरगढ़ पुलिस के हत्थे चढ़े वारंटी, तमंचा संग अभियुक्त गिरफ्तार
यह भी पढ़ेंः माघ मेला 2023: त्रिवेणी हास्पिटल में गूंजी किलकारी
यह भी पढ़ेंः डीएलएड के प्रशिक्षुओं ने किया इलाहाबाद म्युजियम का भ्रमण
प्रभारी सीडीओ ने कहा कि खादी प्रदर्शनी को जनपदवासियों हाथोंहाथ लिया और इसे सफल बनाकर खादी उत्पादकों व गृह उद्योग से जुड़े उद्यमियों के हाथों को मजबूत किया। उन्होंने कहा, खादी एक वस्त्र ही नहीं अपितु विचारधारा है। खादी बोर्ड द्वारा विभिन्न योजनाओं के जरिए युवाओं व महिलाओं को रोजगार के लिए अनुदान प्रदान कर रहा है। खादी मेला में प्रदेश व देश के विभिन्न हस्तनिर्मित उद्योगों को मंच मिला, जहां पर जनपदवासियों ने अपनी मनपसंद की चीजों को खरीदकर लघु उद्योगों की बुनियाद को मजबूती प्रदान की।
डीएसटीओ संतोष कुमार ने केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा, हर हुनरमंद हाथों को काम मिले इस दिशा में खादी बोर्ड सक्रिय है। उप मुख्य कार्यपालक अधिकारी (प्रयागराज मंडल) जवाहर लाल ने जनपद स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी की उपयोगिता व प्रासंगिकता पर बल देते हुए प्रचार-प्रसार पर बल दिया।
जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अमितेश कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत व धन्यवाद ज्ञापित किया। बताया कि तीन जनवरी से 12 जनवरी तक आयोजित दस दिवसीय खादी मेले के द्वारा खादी के उत्पादों, स्थानीय हस्तशिल्प व खादी विचारधारा का प्रचार-प्रसार किया गया। इस प्रदर्शनी में खादी उत्पाद सूती खादी, ऊनी खादी, पॉली खादी, लेडीज व जेंट्स रेडीमेड वस्त्र, जैकेट एवं खादी कंबल शाल, हर्बल प्रोडक्ट, अचार, मुरब्बा, नमकीन, अगरबत्ती, शहद, साबुन, कश्मीरी ड्राय फ्रूट्स और चिरई गांव के अचार की खूब बिक्री हुई।
समापन समारोह में अखिलेश्वर सिंह बघेल, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अमेठी महेंद्र मिश्र, ज्येष्ठ लेखा परीक्षक राकेश मोहन गुप्ता, सहायक विकास अधिकारी राजेश सिंह, गिरिजा प्रसाद, पवन कुमार मौजूद रहे।