सीएम विवेकाधीन कोषः 10 परिवारों को दी गई 2-2 लाख की आर्थिक सहायता
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष द्वारा अग्निकांड दुर्घटना पीड़ित के परिजनों को आर्थिक सहायता का चेक तहसील औराई सभागार में बांटा गया। इस मौके पर सांसद रमेशचंद्र बिंद, विधायक औराई दीनानाथ भाष्कर, विपुल दुबे, जिलाधिकारी गौरांग राठी, पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार, सीडीओ भानुप्रताप सिंह और एसडीएम लालबाबू दुबे मौजूद रहे।
औराई के पूजा पंडाल में हुए अग्निकांड में काल कवलित हुए 10 मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से दो-दो लाख रूपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई।
यह भी पढ़ेंः
जिलाधिकारी गौरांग राठी ने बताया कि शनिवार को एक सादे कार्यक्रम में ग्राम चौरा के मृतक अंकुश सोनी के पिता दीपक सोनी को दो लाख, ग्राम सेउर की मृतका आरती चौबे के पिता जीतेंद्र चौबे, बारीगांव मृतक हर्षवर्धन, नवीन उर्फ उज्ज्वल, प्रियल उर्फ बाबी, शिवांगी के दादा रमापति को दो-दो लाख रुपये, औराई की मृतका मंजू देवी के पिता सुरेश विश्वकर्मा को दो लाख, पुरषोत्तमपुर के मृतक अशोक यादव के परिवार की सदस्या राजकुमारी को 2 लाख रुपये, घोसिया राजापुर की मृतक प्रीति के पिता नंदलाल को 2 लाख रुपये, घोसिया राजापुर की नित्या के पिता संजय को दो लाख रुपये की मदद प्रदान की गई। जिलाधिकारी गौरांग राठी ने कहा कि इन परिवार के लोगों को सभी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः लोक निर्माण विभाग ने दिया पांच लाख रुपये का सामूहिक दान
यह भी पढ़ेंः Bhadohi fire: समाजसेवी और औराई पुलिस ने की आर्थिक मदद