चार दिन बाद भी पुलिस ने नहीं लिखा मुकदमा, दुकान के सामने से चोरी हुई थी बाइक
भदोही (विष्णु दुबे). औराई पुलिस इन दिनों मुकदमा दर्ज करने में परहेज करने लगी है, तभी तो चार दिन पहले दुकान के सामने से चोरी हुई बाइक का मामला अभी तक दर्ज नहीं हुआ। भुक्तभोगी प्रार्थनापत्र लेकर भटक रहा है। उसने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थनापत्र देते हुए केस दर्ज किए जाने की मांग उठाई है।
यह मामला औराई थाना क्षेत्र के औराई बाजार का है। जानकारी के मुताबिक औराई निवासी विनोद कुमार मोदनवाल की मोटरसाइकिल बीते 24 जून, 2023 (दिन शनिवार) की शाम को चोरों ने पार कर दी थी। शुरुआत में भुक्तभोगी ने आसपास तलाश की, लेकिन पता नहीं चलने पर औराई थाने पहुंचकर तहरीर दी।
विनोद कुमार मोदनवाल के मुताबिक उनकी मोटरसाइकिल दुकानके सामने से चोरी हो गई। उन्होंने मोटरसाइकिल (यूपी64-एफ-0415) चोरी की तहरीर दी, लेकिन औराई पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। चार दिन तक इंतजार के बाद भी जब औराई पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया तो भुक्तभोगी ने पुलिस अधीक्षक से केस दर्ज करवाने की गुहार लगाई है।