पूर्वांचल

सामाजिक समरसता, एकता और बंधुत्व का पर्व है मकर संक्रांतिः विनय चौरसिया

जरूरतमंद परिवारों को तिलवा, लाई, गुड़ और खिचड़ी प्रदानकर मनाई मकर संक्रांति

खिचड़ी के मौके पर समाजसेवी विनय चौरसिया ने वनवासी बस्ती में किया वितरण

भदोही (राजकुमार सरोज). मकर संक्रांति का पर्व सामाजिक समरसता का पर्व है। यह पर्व हमें एकता और बंधुत्व की सीख देता है। यह बातें समाजसेवी विनय चौरसिया ने कही। उन्होंने कहा, जिस प्रकार तिल में ढेर सारे गुण हैं, लेकिन गुड़ का साथ पाते ही उसके गुण में कई गुना इजाफा हो जाता है, ठीक उसी प्रकार समाज में हर कोई एक दूसरे का पूरक है। एक दूसरे की सेवा और सहयोग से समाज की बुनियाद और मजबूत हो जाती है। समाज संगठित होता है। सामाजिक संरचना की कडियां और मजबूत होती हैं। लोगों में सामाजिक समरसता, सहयोग की भावना बलवती होती है।

मकर संक्रांति के पर्व पर शनिवार को समाजसेवी विनय चौरसिया नगर पंचायत सुरियावां की वनवासी बस्ती में जरूरतमंद परिवारों के बीच खिचड़ी का सामान बांटा। खिचड़ी बनाने की सामग्री, लाई, चूड़ा, गुड़, तिल, गट्टा आदि लेकर गरीबों की बस्ती में पहुंचे विनय सिंह ने सभी परिवारों की महिलाओं और बच्चों को बारी-बारी से खिचड़ी के सामानों का वितरण किया।

यह भी पढ़ेंः मोदी और योगी के नेतृत्व में हो रहा गरीबों का उत्थानः वाचस्पति

यह भी पढ़ेंः कोरांव के समाजसेवी ने जरूरतमंदों के बीच बांटा कंबल

यह भी पढ़ेंः सुरियावां में खड़ी हो ‘कामायनी’, संगम जाने को मिले बस की सुविधा

बीपीएमजी पब्लिक स्कूल के चेयरमैन व समाजसेवी विनय चौरसिया ने अपने सहयोगियों के साथ वनवासी बस्ती में खिचड़ी की खाद्य सामग्री का वितरण करते हुए यथाशक्ति सहयोग का आश्वासन भी दिया। कहा, जरूरतमंदों की सेवा से जो सुकून मिलता है, वह किसी और काम से नहीं मिलता। इस मौके पर बनारसी पासी, अशोक जलान, मदन जायसवाल, गोपाल, पंजाबी, रामजी भोजवाल, रहुफ हाशमी, बबलू, इबरार, जिलानी, राशिद आदि उपस्थित रहे।

भाजपाइयों ने भी बनवासी बस्ती में बांटी खिचड़ी की सामग्रीः दूसरी तरफ भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री अवधेश ऊमर वैश्य ने कार्यकर्ताओं और सहयोगियों के साथ वनवासी बस्तियों में खिचड़ी सामग्री का वितरण किया गया, साथ ही सभी को सूर्य उत्तरायण की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर शेषधर गुप्ता, डा. संतोष उमरवैश्य, त्रिभुवन मौर्य, सुरेंद्र तिवारी, छेदीलाल, दिनेश कौशल, मनोज नारायण, आलोक उपाध्याय, रमाकांत गुप्ता, पिंटू विश्वकर्मा, मन्नू जायसवाल, भृगु नारायण, विकास वर्मा, नन्हे सिंह, चंद्रमा उपाध्याय, जयचंद यादव, मूलचंद गुप्ता, रेशमा बानो, रीना श्रीवास्तव, पहपट, सजन जायसवाल आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button