अंतरराष्ट्रीय कालीन मेले से जुड़ी बैठकों में एकमा को भी शामिल करने की गुजारिश
एकमा की वार्षिक साधारण सभा में सीईपीसी पदाधिकारियों पर उपेक्षा का आरोप
युवा पीढ़ी के हाथ में कालीन कंपनियां, एकमा उन्हे प्रेरित करेः पीयूष बरनवाल
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). आल इंडिया कार्पेट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (एकमा) की 63वीं वार्षिक साधारण सभा शनिवार हुई। एकमा अध्यक्ष मो. रजा खां ने सीईपीसी पदाधिकारियों पर एकमा के पूर्व व वर्तमान अध्यक्षों व सदस्यों की अनदेखी का आरोप लगाया, साथ ही सीईपीसी से आग्रह किया कि अक्टूबर एक्सपो मार्ट में होने वाले अंतरराष्ट्रीय कालीन मेले से संबंधित बैठक में सुझावों के आदान-प्रदान के लिए एकमा पदाधिकारी व पूर्व अध्यक्षों को अवश्य आमंत्रित करें। एकमाध्यक्ष ने यह भी कहा कि सीईपीसी के पदाधिकारी यह न भूलें कि एकमा ही सीईपीसी की जननी है।
एकमा के मानद सचिव असलम महबूब ने बताया कि में सीईपीसी का सीईओ हूं। इसलिए एकमा के मानद सचिव पद से इस्तीफा एकमाध्यक्ष को देकर मंजूरी का आग्रह किया है, जिस पर एकमाध्यक्ष सहित सभा में उपस्थित सभी ने कहा कि एक वर्ष आपका कार्यकाल बचा है, उसे पूरा करें, जिस पर मानद सचिव ने स्वीकार कर लिया। बैठक में पूर्व मानद सचिव पीयूष बरनवाल ने एकमा वर्तमान पदाधिकारियों से आग्रह किया कि कालीन कंपनियों को युवा निर्यातक अच्छे से आगे बढ़ा रहे हैं। उन्हें समस्याओं की अधिक जानकारी भी है, ऐसे में युवा निर्यातकों को एकमा में आने को प्रेरित करना चाहिए।
मोमिन वह है, जिसके मरने के बाद भी लोग उसकी फज़ीलत का ज़िक्र करेः मौलाना असद यावर |
कटौती और रोस्टिंग के लिए रहिए तैयार, खराब हो गया है 5 MVA का ट्रांसफार्मर |
वार्षिक साधारण सभा में पिछले वर्ष के 62वीं सभा की कार्यवृत्ति का अनुमोदन, मानद सचिव द्वारा अपनी वार्षिक रिपोर्ट वर्ष 2022-23 एवं वर्ष 2022-23 के आय-व्यय का प्रस्तुतिकरण के साथ-साथ वर्ष 2023-24 के बजट का विवरण भी प्रस्तुत किया गया। मानद सचिव ने वर्ष भर में एकमा द्वारा किए गए कार्यों की उपलब्धियां गिनाईं, साथ ही कालीन उद्योग के महत्व व समस्या पर प्रकाश डाला।
अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां, एकमा के पूर्व कार्यकारिणी सदस्य हृदय नारायण मौर्य, एकमा के सीए केपी दुबे की मां व एकमा के होम्योपैथिक चिकित्सक डा. मोहम्मद एस अहमद के निधन पर दो मिनट का मौन रख आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। सभा में जेपी गुप्ता, मिथिलेश कुमार, आलोक बरनवाल, हाजी शौकत अली अंसारी, रवि पटोदिया, विनय कपूर, हाजी गुलाम सर्फुद्दीन अंसारी, शमीम अंसारी, हाजी अब्दुल सत्तार अंसारी, एजाज अंसारी, उमेश गुप्ता मुन्ना, हाजी अशफाक अंसारी, उमेश शुक्ला, तनवीर, प्रकाशचंद्र जायसवाल, इश्तियाक खां अच्छू, अरशद वजीरी, शाहिद अंसारी, फैज अंसारी, फारिस अंसारी, विमल बरनवाल, आफताब आलम, राशिद मलिक मौजूद रहे।
अपहरण के मामले में दो महिला समेत तीन अभियुक्त गिरफ्तार |
अब दो जुलाई तक बंद रहेंगे उच्च प्राथमिक स्तर तक के विद्यालय |