जागरुकता रैलीः ‘मम्मी-पापा हमें पढ़ाओ, स्कूल चलकर नाम लिखवाओ’
पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरायभाव सिंह के बच्चों ने निकाली स्कूल चलो अभियान रैली
भदोही (कृष्ण कुमार द्विवेदी). बेसिक शिक्षा विभाग में नये शैक्षिक सत्र की शुरुआत हो चुकी है। पुस्तकों का वितरण किया जा चुका है। अब सारा फोकस विद्यालयों में छात्र संख्या बढ़ाने पर टिक गया है। इसके लिए जनपद के परिषदीय विद्यालय के बच्चों द्वारा भी प्रयास कर जागरुकता रैली निकाली जा रही है। इसी कड़ी में बुधवार को विकास खंड सुरियावां के पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरायभाव सिंह के बच्चों ने जागरुकता रैली निकाली।
पति ने मारपीट की तो पुलिस ने बुलाकर समझाया |
योगी सरकार ने तोड़ी गुंडों, माफियाओं की कमरः असीम अरुण |
जागरुकता रैली को फूलचंद्र मिश्र ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद स्कूल से निकली यह रैली बिंद बस्ती के साथ-साथ सराय भाव सिंह गांव में घूमी। रैली का समापन स्कूल में किया गया। इस दौरान साथ रहे शिक्षकों ने भी ग्रामीणों से स्कूल नहीं जाने वाले बच्चों का नाम स्कूल में लिखवाने की अपील की।
रैली के दौरान बच्चों ने ‘मम्मी-पापा हमें पढ़ाओ, स्कूल चलकर नाम लिखवाओ’, ‘एक भी बच्चा छूटा, हमारा सपना टूटा’ और ‘पढ़ेंगे, पढ़ाएंगे, उन्नत देश बनाएंगे’ जैसे नारे लगाए। रैली में प्रधानाध्यापक मोहम्मद नसीम रिजवी, शिक्षक संकुल रूपसागर, सहायक अध्यापक सुनील यादव, सुशीला देवी, सुनैना, बबिता सिंह आदि मौजूद रहीं।