मिर्जापुर ने 4-3 और भदोही ने 4-0 के अंतर से फाइनल में मारा मैदान
भदोही (संजय सिंह). वाराणसी जोन की 73वीं अंतर्जनपदीय फुटबॉल प्रतियोगिता में मिर्जापुर की टीम खिताबी जीत दर्ज की है। भदोही और मिर्जापुर के बीच खेले गए फाइनल में मिर्जापुर के खिलाड़ियों ने 4-3 के अंतर से मैदान मार लिया। भदोही की टीम को उपविजेता शील्ड से संतोष करना पड़ा।
दूसरी तरफ महिला टीम का फाइनल भी भदोही व मिर्जापुर के बीच खेला गया। इस मुकाबले में भदोही की महिला टीम मिर्जापुर पर भारी पड़ी और मैच के अंत तक मिर्जापुर की टीम को गोल करने का मौका नहीं दिया। अंत में भदोही की महिला टीम ने 4-0 केअंतर से फाइनल अपने नाम कर लिया।
12 जुलाई को शुरू हुई महिला व पुरुष फुटबाल प्रतियोगिता का समापन एसपी डा. मीनाक्षी कात्यायन के द्वारा किया गया। विभूति नारायण राजकीय इंटर कालेज के खेल मैदान पर विजेताओं को शील्ड देकर प्रोत्साहित किया गया। दो दिवसीय प्रतियोगिता में जोन वाराणसी की कुल 11 टीमों ने प्रतिभाग किया गया, जिनमें पुरुष की नौ टीम (भदोही, मिर्जापुर, सोनभद्र, जौनपुर, मऊ, गाजीपुर, वाराणसी, आजमगढ़ व बलिया) एवं महिला की दो टीम शामिल हुई। समापन मौके पर एएसपी, सभी क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन व टीमों के कोच मौजूद रहे।