अवधताज़ा खबरबुंदेलखंडराज्य

अतीक ब्रदर्स के हत्यारोपियों की बदली गई जेल, हमीरपुर में शनी के घर लगाया गया पहरा

प्रयागराज/हमीरपुर (आलोक गुप्ता). अतीक अहमद ब्रदर्स के तीनों हत्यारोपियों को केंद्रीय कारागार नैनी से प्रतापगढ़ जिला जेल भेज दिया गया है। यह निर्णय सुरक्षा कारणों से लिया गया है। बताया जाता है कि पुलिस को इनपुट था कि कारागार में तीनों हत्यारोपियों पर हमला हो सकता है। दूसरी तरफ हमीरपुर जनपद के निवासी हत्यारोपी मोहित उर्फ शनी सिंह के घर की सुरक्षा में पुलिस को तैनात कर दिया गया है।

नैनी जेल में अतीक अहमद का बेटा अली अहमद भी कैद है। इस कारण से तीनों हत्यारोपियों लवलेश तिवारी, मोहित उर्फ शनी सिंह और अरुण मौर्य को जिला जेल प्रतापगढ़ शिफ्ट कर दिया गया है। इसके अलावा अतीक अहमद और अशरफ के ऊपर विदेशी पिस्टल से गोलियां बरसाने वाले शूटर शनी सिंह के पैतृक घर हमीरपुर में सुरक्षा कर्मियों को तैनात कर दिया गया है।

सोमवार को स्थानीय थाने की फोर्स शनी सिंह के घर पहुंची और बैरीकेडिंग करके वहां पहरा बैठा दिया गया। शनी सिंह के घर आने-जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

पति, देवर और बेटे की मौत के बाद भी ‘परदे’ में 50 हजार की इनामिया शाइस्ता परवीन!
 नामांकन से पहले प्रत्याशियों ने भगवान की चौखट पर लगाई हाजिरी, मांगा आशीष
 मनुष्य को अहंकार की परछाई से भी बचना चाहिएः शिवश्याम महराज
ताज़ा खबरः कालीननगरी में पहले दिन 553 दावेदारों ने खरीदा नामांकन पत्र

बताते चलें कि इस पूरे मामले में भाजपा की योगी सरकार ने घटना वाले दिन ही न्यायिक जांच आयोग बनाने का आदेश दे दिया था, जिसे बना दिया गया है। इसके अलावा एक एसआईटी का भी गठन किया गया। इसके अतिरिक्त अधिवक्ता विशाल तिवारी ने शीर्ष अदालत में एक याचिका दायर एक स्वतंत्र विशेषज्ञ समिति से पूरे मामले की जांच की मांग उठाई है। विशाल तिवारी ने मांग की है कि 2017 के बाद से उत्तर प्रदेश में मुठभेड़ की कुल 183 मामलों की जांच की जाए।

याचिका में कहा गया है कि फर्जी पुलिस मुठभेड़ों का कानून के तहत कोई स्थान नहीं है और कहा कि एक लोकतांत्रिक समाज में पुलिस को अंतिम न्याय देने का एक तरीका बनाने की अनुमति नहीं दी जा सकती है, क्योंकि सजा देने की की शक्ति केवल न्यायपालिका में निहित है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button