अवध

परीक्षा केंद्र में प्रकाश की व्यवस्था नहीं मिलने पर लगाई फटकार

जिलाधिकारी ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

प्रयागराज (आलोक गुप्ता). जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने मंगलवार को कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संपन्न कराई जा रही हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षाओं को नकल विहीन संपन्न कराने का आदेश देते हुए जिलाधिकारी ने प्रश्न रखे जाने वाले स्ट्रांग रूम के साथ अन्य भौतिक व्यवस्थाओं की जांच-पड़ताल की।

जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने मंगलवार को मेरी वानामेकर इंटर कॉलेज,  भारत स्काउट गाइड इंटर कॉलेज,  रणजीत पंडित इंटर कॉलेज नैनी, राधारमण महिला इंटर कॉलेज नैनी, केदारनाथ जायसवाल इंटर  कॉलेज नैनी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने परीक्षा केंद्रों में निर्धारित किए गए मानकों के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरों, बिजली, पानी इत्यादि की जांच की। परीक्षा केंद्रों में प्रश्नपत्रों के स्टोर करने की व्यवस्था का भी जायजा लिया।

यह भी पढ़ेंः पूर्वांचल ‘विकास पुस्तिका’ गिनाएगी योगी सरकार की सालभर की उपलब्धियां

यह भी पढ़ेंः  साफ करने के बहाने बाइक सवार उचक्कों ने उड़ाया सोने का जेवरात

यह भी पढ़ेंः स्पोर्ट्स टूर्नामेंट-2023ः बैडमिंटन में टीएमयू मेडिकल कालेज की खिताबी जीत

केदारनाथ जायसवाल इंटर कॉलेज नैनी में पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था  नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की। परीक्षा केंद्रों पर बने कंट्रोल रूम में सीसीटीवी कैमरा की क्रियाशीलता एवं कंट्रोल रूम, परीक्षार्थियों की उपस्थिति के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि कोई परीक्षार्थी नकल करते या कराते हुए पकड़ा जाएगा तो उसके विरुद्ध कार्यवाही करते हुए संबंधित परीक्षा केंद्र को ब्लैक लिस्ट किया जाएगा।

भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी ने स्ट्रांग रूम के डबल लॉक को खुलवा कर प्रश्नपत्रों के पैकेटों की सील व टेंपरिंग की जांच की, साथ ही स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक को निर्देश दिया कि वह खुद की उपस्थिति में ही स्ट्रांग रूम का डबल लॉक खुलवाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button