अवध

प्रधान संघ की चेतावनीः विकास में नहीं होने देंगे मनमानी, ब्लाक में तालाबंदी की तैयारी

प्रधान संघ की अगुवाई में प्रधानों ने बीडीओ सोरांव को सौंपा ज्ञापन

प्रयागराज (धीरेंद्र केसरवानी). विभिन्न समस्याओं को लेकर शुक्रवार को विकास खंड सोरांव के प्रधानों ने ब्लाक मुख्यालय पर बीडीओ से मुलाकात की और समस्याओं के निदान को ज्ञापन सौंपा। प्रधान संघ के अध्यक्ष लल्लन पासी ने कहा कि विकास खंड के अधिकारियों और कर्मचारियों का व्यवहार पूरी तरह से मर्यादा के विपरीत है।

इसी तरह की हरकत गांव में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारियों के द्वारा की जा रही है। वह लोग बिना जांच-पड़ताल के पात्रों के नाम लाभार्थियों की सूची से काट देते हैं। शौचालय की सूची से तमाम पात्रों के नाम बिना जांच के हटा दिए गए। प्रधान लल्लन पासी ने कहा कि दे-तीन महीने बाद भी मनरेगा के कार्यों का भुगतान नहीं किया जा रहा है।

गंगा घाट पर मिला किशोर का कपड़ा और मोबाइल, गंगा में तलाश जारी
साड़ी गले में फंसी थी और पीठ पर पत्थर था, घर से 600 मीटर के फासले पर मिला शव

इसके अलावा मनरेगा के तहत जितने भी पक्के कार्य करवाए गए हैं, उनका भुगतान लंबित है। प्रधानों ने राज्य वित्त व 15वें वित्त के तहत करवाए गए कार्यों का अविलंब भुगतान की मांग की। प्रधानों ने चेताया कि यदि एक सप्ताह के अंदर उनकी इन तमाम समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो वह ब्लाक मुख्यालय पर तालाबंदी को बाध्य होंगे।

इस मौके पर प्रधान संघ के कोषाध्यक्ष कमलेश गुप्ता, महामंत्री रामू तिवारी, पूर्व अध्यक्ष बाल गोविंद यादव, प्रधान कमलेश पटेल, चंचल मिश्र, रोशन लाल, संदीप कुमार, पवन कुमार, संजय यादव, खुशबू पटेल पत्नी जंग बहादुर, सराय फत्ते प्रधान अमरनाथ, रविराज, योगेश पटेल, प्रधान ललिता देवी पत्नी श्याम पटेल, सीता साहू पत्नी विमल साहू, अवधेश कुशवाहा, राजेंद्र प्रसाद यादव, इंद्रपाल पटेल, लालचंद पटेल, मनोरमा देवी पत्नी राम गणेश मौर्य, मूलचंद पटेल, रामलखन यादव, सुरेशचंद्र पटेल, सिद्धार्थ यादव, तारकेश्वर, जानकीनाथ यादव और प्रधान केशव यादव मौजूद रहे।

 ग्रामसभा खूझी की पगडंडी कहती है, जान हथेली पर लेकर आइए!
 वृक्षारोपण अभियानः बेहतर कल के लिए आओ लगाएं एक पेड़
 ग्रामसभा के प्रथम नागरिकों के लिए नहीं खुले ब्लाक के दरवाजे, ब्लाक मुख्यालय पर नारेबाजी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button